नई दिल्ली: देश के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ी बैंक में से एक भारतीय स्टेट बैंक एक से बढ़कर एक सेवाएं दे रही है, जिससे बैंक ने तो अपने ग्राहक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एक बहुत झटका दे  दिया है। जी हां आपने सही सुना अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको बड़ा ही झटका लग रहा है।

एसबीआई ने हाल ही में बताया है कि उसके कुछ क्रेडिट कार्ड सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा। जो 1 जुलाई से नया नियम लागू हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय स्टेट बैंक के यहां कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में..

इन एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर अब नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

  1. एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  2. एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
  3. सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड
  4. चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  5. क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
  6. क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
  7. दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
  8. एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
  9. एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
  10. फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
  11. फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  12. आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
  13. आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
  14. मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  15. नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
  16. नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट
  17. ओला मनी एसबीआई कार्ड
  18. पेटीएम एसबीआई कार्ड
  19. पेटीएम एसबीआई कार्ड चुनें
  20. रिलायंस एसबीआई कार्ड
  21. रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
  22. ट्रैवल एसबीआई कार्ड

लाखों ग्राहकों पर होगा असर

जैसे की आप को पता हैं कि कई बैंक और कंपनी ग्राहकों क्रेडिट कार्ड जारी करती है, जिससे अगर सही तरीके से क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल किया जाता हैं, तो पैसों की जरुरत बड़े आराम से पूरी हो जाती है, जिसका बाद में बिल भी भरना होता है, तो वही ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और ऑफर का मिलना खास होता है, एसबीआई के इस अपडेट से लाखों ग्राहकों पर असर पड़ने वाला है ये बात तय है।

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड चार्ज

तो वही बैंक सेक्टर में एक और दिग्गज निजी बैंक ICICI बैंक ने 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होने वाले कई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है, जिससे यहां पर एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी कार्डों पर कार्ड रिप्लेसमेंट फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करना शामिल है, जिससे आप के पास में ये कार्ड हैं तो नए अपडेट के अनुसार चार्ज देना होगा।

 

छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने...