Railway News: हर दिन करोड़ों लोग ट्रेनों के जरिए अपना सफर पूरा करते हैं। यात्रा के लिहाज से रेल को देश की लाइफलाइन माना जाता है। इतनी बड़ी आबादी की यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हजारों ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन सबके बीच एक ऐसी ट्रेन भी है जो न सिर्फ आपका सफर पूरा कराती है, बल्कि इस ट्रेन में आपको मुफ्त खाने की सुविधा भी मिलती है। इस ट्रेन में आप बिना पैसे दिए नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना खा सकते हैं।
29 सालों से जारी है सिलसिला रेलवे
29 सालों से जारी है सिलसिला रेलवे की यह खास ट्रेन दो धार्मिक स्थलों के बीच चलाई जा रही है। इस ट्रेन में यात्रियों को पिछले 29 सालों से मुफ्त खाना परोसा जा रहा है। हालांकि दूसरी ट्रेनों में भी खाने की व्यवस्था होती है, लेकिन उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यह देश की एकमात्र ऐसी ट्रेन है जिसमें आपको नाश्ते से लेकर रात के खाने तक खाने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है। सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन (12715) अमृतसर के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री हरमंदर साहिब गुरुद्वारा से महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा तक चलती है। सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की मृत्यु वर्ष 1708 में नांदेड़ में हुई थी। यह ट्रेन इन दो धार्मिक स्थलों के बीच की यात्रा पूरी करती है।
इन जगहों पर परोसा जाता है खाना
सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन 39 स्टेशनों पर रुकते हुए 2 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस यात्रा को पूरा करने में ट्रेन को करीब 33 घंटे लगते हैं। यात्रा के दौरान 6 जगहों पर लंगर का आयोजन किया जाता है, जहां रेल यात्रियों को मुफ्त खाना परोसा जाता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा ये स्टॉप भोपाल, परभणी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा हैं।
सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज इस तरह रखे गए हैं कि रेल यात्री आराम से खाने की सुविधा का लाभ उठा सकें। ट्रेन में खाने का मेन्यू बदलता रहता है, लेकिन ज्यादातर समय आपको कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी या दूसरी सब्जी परोसी जाती है। मुफ्त लंगर सेवा का खर्च गुरुद्वारों से मिलने वाले दान से वहन किया जाता है। इस ट्रेन में मुफ्त लंगर का आनंद लेने के लिए जनरल से लेकर एसी बोगी तक के यात्री अपने साथ बर्तन लेकर चलते हैं।
