HDFC से चाहिए 25 साल के लिए 40 लाख का Home Loan, यहां जाने कितनी बनेगी EMI की रकम

By

Yogesh Yadav

HDFC Home Loan EMI : यह तो आप जानते ही होंगे कि खुद का घर खरीदने के लिए आपको अधिक पैसों की जरूरत होती है। लेकिन एकदम से इतनी बड़ी रकम इक्कठा करना कोई आसान काम नही हैं। ऐसी स्थिति मे अधिकतर लोग Home Loan लेने के बारे मे सोचते है। 

अतः इसी विषय में हमने इस लेख में बताया है कि यदि आप देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank से 40 लाख रुपए का होम लोन लेना चाहते हो तो आपको कितनी EMI हर महीने भरनी पड़ेगी। चलिए फिर HDFC Home Loan EMI के बारे में जानते है।

HDFC Home Loan EMI 

वर्तमान समय में HDFC Bank अपने ग्राहकों को 9.40 फीसदी से लेकर 9.95 फीसदी ब्याज दर के साथ Home Loan लेने की सुविधा दे रहा है। ऐसे में यदि आप 40 लाख रुपए का होम लोन 25 सालों की अवधि के लिए लोगे तो 9.40 फीसदी ब्याज दर के अनुसार आपको हर महीने 34,670 रुपए EMI के रूप में चुकानी पड़ेगी।

इसका अर्थ है कि 40 लाख रुपए के Home Loan पर आपको ब्याज के तौर पर कुल 64,01,065 रुपए इन 25 सालों की अवधि में बैंक को चुकाना होगा। इस तरह से ब्याज की राशि के साथ घर खरीदने पर कुल 1,04,01,065 रुपए आपको खर्च करने पड़ेंगे।

वही अगर आप 50 लाख रुपए का होम लोन 30 सालों के लिए लेते हो तो 9.40 फीसदी ब्याज दर के आधार पर आपकी मंथली EMI की रकम 41,678 रुपए बनेगी। इस अवधि में ब्याज की कुल रकम 1,00,04,222 रुपए होगी। जबकि कुल 1,50,04,222 आपको बैंक को लौटाने होंगे।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App