Top 5 Small Cap Funds जिन्होंने दिया 42% तक धांसू रिटर्न 

By

Yogesh Yadav

Mutual Fund Investment : बीते कुछ सालों में म्युचुअल फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। वही स्मॉल कैप फंड्स की तरफ निवेशक काफी ज्यादा आकर्षित हुए क्योंकि इक्विटी कैटेगरी के यह फंड्स रिटर्न देने के मामले में काफी ज्यादा आगे है। 

अतः आज के इस लेख हम आपको Top 5 Small Cap Funds के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बीते 3 सालों में 42% तक रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। यहां बताए गए सभी स्मॉल कैप फंड्स में से किसी में भी निवेश करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर कीजिएगा या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लीजिए।

Quant Small Cap Fund

  • बीते 3 सालों में SIP के माध्यम से इस फंड ने 40.04% रिटर्न दिया है। यदि इस फंड में 3 साल पहले 10000 मासिक की एसआईपी शुरू की गई होती तो आज वह रकम 6,55,246 रुपए बन चुकी होती।
  • मिनिमम 1000 रुपए से एक निवेशक इस फंड के तहत मंथली एसआईपी शुरू कर सकता है। जबकि एकमुश्त निवेश की मिनिमम सीमा 5000 रुपए है।

Bandhan Small Cap Fund

  • एसआईपी के जरिए इस फंड से 3 सालों में 32.04% रिटर्न मिला है। जबकि 3 साल पहले शुरू की गई 10 हजार की मासिक SIP आज की तारीख में 6,10,991 रुपए बन चुका होता।
  • कम से कम 100 रुपए से आप एसआईपी शुरू कर सकते हो जबकि एकमुश्त निवेश राशि की सीमा 5000 रूपये से शुरू है। 

Nippon India Small Cap Fund

  • पिछले 3 सालों में SIP के द्वारा इस फंड ने 36.38% रिटर्न दिया है। उस समय शूरू की गई 10000 रुपए की मंथली SIP आज की डेट में 6,08,855 रुपए में बदल चुका होता।
  • मिनिमम 100 रुपए से SIP शुरू की जा सकती है जबकि एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम सीमा 5000 रुपए है। 

Franklin India Smaller Companies Fund

  • 3 साल में इस फंड का SIP रिटर्न करीबन 33.83% रहा है। किसी व्यक्ति द्वारा 10000 रुपए की Monthly SIP 3 वर्ष पहले शुरू की गई होती तो आज उसके पास कुल 6,03,435 रुपए होते।
  • मिनिमम 500 रुपए मंथली एसआईपी की सीमा है जबकि एकमुश्त निवेश राशि की सीमा 5000 रुपए है।

ITI Small Cap Fund

  • यह फंड 3 सालों की अवधि में 26.67% फीसदी रिटर्न दे चुका है। 3 सालों में 10000 रूपये की मंथली SIP आज की तारीख में बढ़कर 5,97,697 रुपए हो चुकी होती। 
  • मिनिमम 5000 रुपए से एकमुश्त निवेश की शुरुआत इस फंड के तहत कर सकते है। वही SIP की शुरुआत 500 रूपये से कर सकते हैं।
Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App