Electricity Bill हो जाएगा 40 फीसदी कम! बस अपना लें यहा 5 काम के टिप्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Tips to reduce electricity bill. आज के इस मौजूदा महंगाई के दौर में लोगों के लिए अपने लिए पैसे सेव करना बहुत ही जरूरी है। नहीं तो कमाई के जाने में देर नहीं लगती है, तो घर के ऐसे कई जरुरी खर्चे होते हैं, जो निपटाने होते है, नहीं तो हर महीने इनका बोझ बढ़ता चला जाता है।  तो वही महीने का बिजली बिल एक ऐसा जरुरी खर्चा होता है, जिसे हर हालात में निपटाना होता है।

अगर आप भी अपने अगर आप भी अपने बिजली बिल से परेशान है। और इसमें कमी करना चाहते हैं। जिससे यहां पर बताया जरूर टिप्स को फॉलो कर आपके बिजली बिल में 40 फीसदी तक की कमी आ सकती है। दरअसल सरकार भी चाहती है कि लोगों की आने वाले हर एक महीने के बिजली बिल भी कमी आए। तो इसके लिए मानक के तौर पर ऐसे कई बिजली अप्लाई के लिए नियम बनाते रहती है जो लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहे हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

घर में लगे बदल डालें एलईडी बल्ब

आप के घर में लगे पुराने लगे बल्ब को नए एलइडी बल्ब में बदल ले। जिससे बिजली खर्च में काफी कमी आएगी। और रोशनी भी आपको अच्छी मिलेगी। सरकार लोगों को एलइडी बल्ब प्रदान करने के लिए योजना चला रही है, जिससे आप इसका लाभ उठा सकते है।

हीटर की जगह ब्लोअर का करें इस्तेमाल

ठंड के दिनों में हीटर का इस्तेमाल कई लोग करते है, जिससे ज्यादा क्षमता वाले हीटर बिजली बिल को बढ़ा सकता है। यहा पर इस इस समस्या से बचने के लिए आप हीटर की जगह ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस्तेमाल न होने पर बंद रखें बिजली यंत्र

अक्सर देखा गया हैं कि लोग घर या संस्थान में बिजली से चलने वाले यंत्रों हमेशा चालू रखते है, जिससे इस्तेमाल न होने के स्थिति में स्विच ऑफ रखें। इससे बिजली बिल में काफी कमी आएगी।

इक साथ ना चालु करें यह बिजली यंत्र

लोग अपने घरों में कई एक साथ एसी, मोटर, वाशिंग मशीन या अन्य भारी यंत्रों चालू कर देते है, जिससे आप को भारी बिल आने लगता है। ज्यादा बिजली खपत वाले यंत्रों को एक साथ न चलाएं।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App