वैलेंटाइन डे पर सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा पेंट्रोल और डीजल, जानें रेट

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Petrol Diesel Price in Valentines Day:आज के दिन बसंत पंचमी और वेलेंटाइन हैं। हर रोज के जैसे आज भी पेंट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयर कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरशन लिं और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के द्वारा पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।

आज के दिन सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर में बिक रहा है। वहीं दूसरी तरफ सबसे मंहगा राजस्थान के श्रीनगर में, श्रीनगर में पेट्रोल 113.44 और डीजल 98.20 रुपये लीटर है।

जानकारी के लिए बता दें 639 दिन से पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। ईधन की कीमतों पर लगाम 6 अप्रैल 2022 से लागू हुई है। बहराल कच्चा तेल 130 डॉलर से अब 82 डॉलर के करीब आ गया है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के अनुसार, ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 82.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं WTI ने मार्च में 77.71 डॉलर प्रति बैरल पर बेच रहा है।

फटाफट जानें कितना सस्ता या फिर महंगा मिल रहा पेट्रोल

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये लीटर में हैं। ये देश में सबसे महंगे पेट्रोल से 16.87 रुपये कम है। लखनऊ में डीजल का रेट 89.76 रुपये प्रति लीटर है। आगरा में पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.37 रुपये में बिक रहा है। मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है। वाराणासी में पेट्रोल की कीमत 97.49 रुपये और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसके बाद नागपुर में 106.04 और डीजल का रेट 92.59 रुपये प्रति लीटर है। अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये तो डीजल का रेट 92.17 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल का रेट 108.48 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये पर है।

इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपये औप डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल का रेट 94.27 रुपये प्रति लीटर है। यहां पर पेट्रोल श्रीनगर की तुलना में 7.13 रुपये कम है। डीजल करीब 4 रुपये कम में मिल रहा है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App