नई दिल्ली: आज के समय में चाहे स्टूडेंट हो, बिजनेस मैन हो या फिर कोई काम को शुरु करना हो तो हर किसी के पास में एक अच्छा खासा  laptop होना जरुरी बन गया है। वही लैपटॉप खरीदने में काफी बजट की जरुरत होती है, जिससे लोग अक्सर ऑफर की तलाश करते हैं ऐसे में आप के लिए यहां पर ऐसा ऑफर लाए हैं, यहां पर से कम कीमत में खास लैपटॉप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-सिर्फ 10 हजार से शुरू करें 3 हजार रुपए कमाई वाला ये खास बिजनेस, मिलेगी  50 फीसदी तक की सहायता

फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च होगा Xiomi 11T Pro, पहली सेल पर मिलेगी 10 हजार की छूट

आप को बता दें कि अमेजन पर Amazon Great Indian Festival Happiness Upgrade Days सेल चल रही है। इस सेल में  अमेजन पर इस सेल के दौरान लैपटॉप को भारी डिस्काउंट में खरीदने का अवसर मिल रहा है। आइये जानते है इस ऑफर के बारे में.

मात्र 7641 रुपए में मिल रहा Acer Aspire 3 Laptop

Amazon Great Indian Festival Happiness Upgrade Days में Acer Aspire 3 Laptop पर  34% डिस्काउंट के बाद 22,990 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इस लैपटॉप को EMI पर सिर्फ 1,098 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 14,500 रुपये की बचत हो सकती है।

 

बैंक ऑफर के लिए RuPay डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 250 रुपये तक बचत हो सकती है। 10%  1750 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट Citi क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिल सकता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो प्रभावी कीमत 8490 रुपये तक हो सकती है। इसमें बैंक ऑफर मिलने पर कीमत 10 प्रतिशत और भी कम हो सकती है यानी कि 7641 रुपये में यह लैपटॉप आपका हो सकता है।

Acer Aspire 3 Laptop की खासितत की बात करें तो इस Laptop में AMD 3020e ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह विंडोज 11 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4 GB/256GB SSD दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है।

सिर्फ  30,990 रुपये में मिल रहा  HP 15s

कीमत की बात करें तो HP 15s को 29% छूट के साथ 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 43,628 रुपये है। ईएमआई की बात करें तो इसे 1,481 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदने का ऑप्शन मिलता है।

अगर एक्सचेंज ऑफर में पुराना लैपटॉप दिया जाता है तो 14,500 रुपये तक कीमत कम की जा सकती है। बैंक ऑफर को देखते हुए 1750 रुपये तक इंस्टेंट छूट Citi क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिल सकता है। वहीं RBL क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर  2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट से बचत हो सकती है।

वही HP 15s में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो HP 15s में 15.6 इंच की HD डिस्प्ले है। यह लैपटॉप AMD Radeon के साथ Ryzen 3-3250U पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM/256GB SSD है। वही HP 15s में नई नवेली लैपटॉप विंडोज 11 मिलती है।

यह खबरें भी पढ़ें