Mutual Funds का जादुई फॉर्मूला, 21 की उम्र में आपका बेटा होगा ₹1,13,86,742 का मालिक

By

Yogesh Yadav

अपने बच्चे के जन्म के साथ ही अगर आप उसके भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के लिए निवेश करना शुरू कर दोगे तो बाद में आपको किसी भी तरह से पैसों के मामले में सोचना नही पड़ेगा। अपनी आय के आधार पर अपने बच्चे के लिए निवेश करना शुरू कर सकते हो। लेकिन यदि आपकी आय ज्यादा है और आप अपने बच्चे के लिए एक बड़ा फंड इक्कठा करना चाहते तो आपको यह लेख जरूर एक बार पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हमने आपको Mutual Funds SIP का एक जबरदस्त फॉर्मूला आपको बताया है जिसके अनुसार निवेश करने पर आने वाले वक्त में मात्र 21 साल की उम्र में आपका बच्चा करोड़पति बन जायेगा। यह फार्मूला है 21x10x12 का जिसको सही ढंग से फॉलो करने पर और अपने बच्चे में जन्म के साथ SIP करने पर आप उसके लिए 1 करोड़ रुपए से अधिक का फंड तैयार कर सकते हो। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

क्या है 21x10x12 का फॉर्मूला

इस फॉर्मूला के आधार पर 21 का अर्थ 21 साल, 10 अर्थ 10 हजार रुपए की मासिक SIP और 12 का अर्थ सालाना औसतन एसआईपी रिटर्न 12% है। अतः इस फार्मूले के अनुसार आपको अपने बेटे के नाम पर उसके जन्म के साथ ही 21 साल के लिए हर महीने 10 रुपए की SIP शुरू करनी होगी। साथ ही हम यह मानकर चलते है कि इस अवधि में निवेश राशि पर आपको 12% औसतन रिटर्न मिलेगा।

21 की उम्र में आपका बेटा बनेगा ₹1,13,86,742 का मालिक 

यदि आप इस फार्मूले को सही तरीके से फॉलो करते हो तो 21 साल की उम्र तक हर महीने 10 हजार की SIP के साथ आपकी कुल निवेश राशि 25,20,000 रुपए होगी। वही 12% औसतन सालाना रिटर्न के आधार पर आपको इस अवधि में ब्याज में रूप में कुल 88,66,742 रुपए प्राप्त होंगे। 

इस तरह से SIP की कुल निवेशित राशि और ब्याज की राशि को मिलाकर 21 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाने पर आपके पास कुल 1,13,86,742 रुपए का बड़ा फंड हो जाएगा। इस प्रकार जब आपका बेटा 21 साल का होगा तो वह 1 करोड़ से अधिक का मालिक बन चुका होगा। 

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App