LPG ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, चुनाव से पहले सिलेंडर की कीमतें 25.50 रुपये बढ़ी, जानें नया रेट

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली LPG NEW PRICE: आने वाले महीनों में लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक मार्च शुक्रवार को एलपीजी से लेकर एटीएफ तक का रेट अपडेट की है।

आज से राजधानी दिल्ली और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगे हो गए हैं। कोलकाता में ये इजाफा 24 रुपये के रूप में हो गया है। इसके बाद चेन्नई शहर की बात करें तो यहां पर 23.50 रुपये की इजाफा हुआ है।

आज LPG के रेट में ये अहमदाबाद, मेरठ, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, आगरा, लखनऊ, मुंबई सहित पूरे देश में हुई है। बहराल ये रेट सिर्फ 19 किलों वाले कॉमर्शियल सिलेंडर का इजाफा है।

इसमें 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बीते अगस्त से मिली राहत जारी है। इसें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। यानि कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आम आदमी इस खबर से काफी खुश हैं।

आज के दिन कितनी कीमत में मिलेगी सिलेंडर

आज के दिन कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली 1769.50 रुपये की जगह 1795 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में ये सिलेंडर 1887 रुपये की जगह पर 1911 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1749 रुपये और चेन्नई शहर में 1960 रुपये में हो गया है।

इन शहरों में सिलेंडर की कीमत

आगरा शहर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1817.50 रुपये की जगह पर 1843 रुपये होगी। वहीं 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर जयपुर में 1818 रुपये में प्राप्त होगा।

लखनऊ में ये 1883 रुपये की बजाय 1909 रुपये का होगा। अहमदाबाद में एलपीजी का रेट 1816 रुपये में हो गया है। इसके बाद इंदौर में एलपीजी का रेट 1901 रुपये होगा। इससे पहले 1876 रुपये में मिलता था।

1 मार्च से घरेलू सिलेंडर का रेट

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है और कोलकाता में 929 रुपये हो गई है। आज के दिन 1 फरवरी में मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हो गई है।

बता दें आखिरी बार घरेलू सिलेंडर की कीमत 30 अगस्त 2023 को बदली थी। आज के दिन यानि कि मार्च 2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये कम कर दिया गया है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App