LIC ने शुरू की नई सुविधा, अब ग्राहक घर बैठे कर सकेंगे कई काम, यहां देखें पूरी डिटेल

Web Desk
LIC WhatsApp services

नई दिल्ली: एलआईसी (LIC) के ग्राहक है तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल एलआईसी (LIC) नई सुविधा लेकर आया है। एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए ‘WhatsApp Services’ की सुविधा शुरू की है। ग्राहक इस मोबाइल नंबर 8976862090 पर Hi लिखकर मेसेज भेज दें और इससे कई सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकेगा। ग्राहक घर बैठे आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये रही LIC WhatsApp services की लिस्ट-

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

Premium due

Bonus information

Policy status

Loan eligibility quotation

Loan repayment quotation

Loan interest due

Premium paid certificate

ULIP -Statement of Units

LIC Services Links

Opt in/Opt out Services

End Conversation

कैसे शुरू करें LIC WhatsApp services

एलआईसी (LIC) ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि ग्राहकों को एलआईसी पोर्टल (LIC Portal) पर अपना नंबर रजिस्टर करना होगा। आपको 8976862090 मोबाइल नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आगे का प्रोसेस शुरू होगा।

कैसे करें LIC online services के लिए रजिस्टर

इसके लिए आपके पास कुछ कागजात होने चाहिए। जैसे कि पॉलिसी नंबर, पॉलिसी की इंस्टालमेंट प्रीमियम्स और पासपोर्ट या पैन कार्ड का स्कैन कॉपी आदि। फोटोकॉपी का साइज 100KB से कम होना चाहिए।

बता कि सबसे पहले आपको www.licindia.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद Customer Portal ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगर आपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो New user पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्टर कर लें। इसके बाद नए यूजर आईडी से लॉगिन करें Basic Services के नीचे Add Policy पर क्लिक करके सेलेक्ट करें। अबर पॉलिसी को भरें और अपनी सारी डिटेल जैसे फोन नम्बर, बर्थ डे आदि दर्ज करें।

देखा जाए तो इससे LIC ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। अब ग्राहकों को LIC से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए न तो एजेंट से मिलने की जरूरत होगी और न तो ऑफिस में जाना पड़ेगा। अब ग्राहक घर बैठे कई काम कर सकेंगे। यही नहीं LIC से जुड़ी कोई परेशानी होने उससे निपटने में मदद मिलेगी।

Share this Article