लाखों PF खाता धारक ध्यान दें! इस तरह से दी अपनी डीटेल्स तो हो जाएगा बैंक अकांउट खाली, जानें

Ajeet Kumar
EPFO Alert

नई दिल्ली: आज के समय में हर काम डिजिटल तरीके से हो रहा है तो वही डिजिटल इंडिया के आने से काम को करने पर आसानी हो रही है,क्योंकि हर काम स्मार्टफोन टेबलेट पीसी या लैपटॉप पर हो जाता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि हर काम डिजिटल होने से कई तरीकें से फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे समय-समय पर सरकारी संस्थाए लोगों को अलर्ट जारी करती रहती है। इस कढ़ी में EPFO ने चेतावनी जारी कर लोगों को आगाह किया है कि ऐसे की झासें में ना आए जाए जिससे बैंक खाता आप का खाली हो सकता है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

आप को बता दें कि हर नौकरीपेशा व्यक्ति का पीएफ खाता होता है। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायर्मेंट प्लान है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है। ईपीएफ योजना में कर्मचारी और उसका नियोक्ता/ कंपनी हर महीने बराबर राशि का योगदान करते हैं जो मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12% होता है। कंपनी के योगदान का 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है। वही इस समय फ्रॉड करने वाले लोग काफी एक्टिव हो गए हैं। इस की मद्देनजर देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को अलर्ट जारी किया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

बता दें कि सरकार की कई स्कीम को आधार बनाकर फ्रॉड का काम किया जा रहा है। वहीं ठग लोगों को ऐसे अपनी बातों में लेकर आते हैं कि वो ठगी का शिकार हो जाते हैं और अपना आर्थिक नुकसान भी करवा बैठते हैं। वहीं अब किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान से बचने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने चेतावनी जारी की है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कभी भी अपने सदस्यों से फोन, व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यक्तिगत डिटेल जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता है।

वही खबरों में बताया जा रहा है कि पिछले समय में कई मामले ऐसे देखने को मिले हैं, जिनमें ठग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नाम पर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसको लेकर अब EPFO ने लोगों को अलर्ट किया है और इन ठगों से सावधान रहने की बात कही है। साथ ही गलत तरीके से मांगी की राशि को भेजने से मना किया है।

TAGGED:
Share this Article