नई दिल्लीः अब शादी और ब्याह वाले परिवारों की मौज है, क्योंकि सोने के रेट में कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने के रेट कमी आने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी मुस्कान दिखाई दे रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। सोना इन दिनों अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। जानकारों के अनुसार, आप जल्द ही सोना खरीदकर घर लाएं, फिर कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक बार फिर सोने के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
बीते 24 घंटे में पीली धातु की कीमत में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार सुबह 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 58,220 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,330 रुपये दर्ज की गई थी।
देश के इन बड़े शहरों में जानिए 22 से 24 कैरेट सोने का रेट
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार सुबह 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये पर दर्ज की गई। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 58,840 रुपये रहा है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,950 रुपये देखने को मिली।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 58,690 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,800 रुपये रही। देश की आर्थिक राजधानी , मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 58,690 रुपये दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 53,800 रुपये रही।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 58,690 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 53,800 रुपये रही। बीते 24 घंटे में रेट में 270 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एक मिस्डकॉल से मिल जाएगी सोने के रेट की जानकारी
भारतीय सर्राफा बाजार में आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी आपको दे दी जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप खरीदारी से पहले सोने का रेट घर बैठे ही जान लें।