नई दिल्लीः आपके खानदान में किसी व्यक्ति का जॉब करते हुए पीएफ कट रहा है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। अगर आपका भी कहीं प्राइवेट यह सरकारी नौकरी करते हुए पीएफ कट रहा है तो फिर अब ध्यान देने की जरूरत है। पीएफ कर्मचारियों के लिए सरकार जल्द एक बड़ी सौगात का ऐलान करने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही अब ब्याज देने की घोषणा कर सकती है। सरकार की ओर से इस बार वित्तीय साल 2022-24 के लिए 8 फीसदी ब्याज पर मुहर लग सकती है, जो राशि वैसे तो पिछले तैतालीस साल के इतिहास में सबसे कम है।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
महंगाई में कम रकम भले ही है, लेकिनि बूस्टर डोज की तरह काम करेगी। सरकार कने अभी आधिकारिक तौर पर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी मीडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है। मीडिया में प्रकाशित हो रही खबरों के मुताबिक, 30 मार्च तक ब्याज की राशि पर मुहर लग सकती है।
कर्मचारियों को दिया जाएगा इतना ब्याज
मोदी सरकार की ओर से जल्द ही पीएफ कर्मचारियों के लिए ब्याज का ऐलान किया जाना संभव माना जा रहा है। इस वित्तीय साल 2023-24 के लिए सरकार 8 फीसदी ब्याज की घोषणा करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह राशि बीते सालों में सबसे कम होगी। इससे पहले वित्तीय साल 2021-22 में 8.1 प्रतिशत ब्याज दिया गया था। इतना ही नीहं साल 2020-21 वित्तीय साल में 8.5 फीसदी ब्याज की घोषणा की गई थी। इस बार करीब 7 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
खाते में आएगी इतनी रकम
सरकार की ओर से पीएफ कर्मचारियों को 8 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इस हिसाब से अगर आपके अकाउंट में 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर ब्याज के तौर पर 40,000 रुपये दिए जाने संभव माने जा रहे हैं। इतना ही नहीं अगर आपके खाते में 9 लाख रुपये जमा हैं तो फिर ब्याज के तौर पर 72,000 रुपये की रकम दी जानी तय माना जा रहा है।