नई दिल्लीः Earn Money Online In Home: आज के समय हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कामना चाहता है। चाहे वह स्टूडेंट हो या नौकरी करता हो सब यही सोचते हैं केस भी एक्स्ट्रा कमाई की जा सके। कई लोग सोचते हैं कि घर बैठे कोई काम करके कुछ एक्स्ट्रा कमाए जाएं। वैसे ऐसे काम और नौकरी हैं, जिनके जरिए घर बैठे आसानी से कमाई की जा सकती है। आज हम इसी को देखते हुए आपको घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
उठा ले ऑफर का फायदा मात्र ₹1,894 मिल रही 100km रेंज वाली Electric Scooter
Ola S1 और Ather के लिए मुसीबत बनी Kinetic ई-स्कूटर!, यहां देखिए इसकी जबरदस्त खूबियां
कैसे होगी घर बैठे ऑनलाइन कमाई
इस काम को लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें इंटरनेट भी होना चाहिए। आपको नीचे लिंक दिए गए हैं जिनपर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपके PAN CARD, Aadhar Card, Bank Details जरूर होने चाहिए। अगर आप 18 साल के ऊपर नहीं है और फिर भी इस तरीके से कमाई करना चाहते हैं तो आप अपने घर के किसी सदस्य की डिटेल भर सकते हैं।
ऐप से होगी कमाई
नीचे 2 ऐप के लिंक दिए गए हैं। जिन्हें आपको डाउनलोड करना होगा और खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको Id & Password दे दिया जाएगा। अब आप यहां से कमाई कर सकते हैं।
ANGEL ONE App Downlaod Earn 500 (https://itrade.angelone.in/)
groww App Downlaod Earn 300 Rs (https://groww.in/?af_sub1=sarkari14379872&pid=af_app_invites&shortlink=hg67ral6&af_sub2=referral&utm_medium=referral&af_referrer_customer_id=677a1d3a-d9bb-11eb-a940-42010ac47108&af_channel=app&af_siteid=com.nextbillion.groww&c=refe&af_referrer_uid=1632908230492-4161674842673736988)