नई दिल्लीः E-Sharm Card: अगर आप ई-श्रम कार्ड धारक (E-Sharm Card Holder) हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने सभी ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में अगली क़िस्त के पैसे भेज दिए हैं। वैसे आपको बता दें कि सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में हर महीने 500 रुपये भेजे जाते हैं।

बता दें कि जिन लोगों का E-SHRAM Card बना होता है उन्हें सरकार द्वारा कई तरह के फायदे दिए जाते हैं। इसके तहत गर्भवती के लिए सरकारी खर्चा दिया जाता है। इसके साथ ही महिलाओं को अन्य लाभ, बच्चों की स्कूली शिक्षा और घर बनाने आदि के लिए सहायता दी जाती है। इसी के साथ सरकार बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है।

कौन बनवा सकता है E-Shram Card?

ठेले वाले, घुड़सवार, ठेला और पहिया बैरो चालक, हेयर स्टाइलिस्ट, धोबी, दर्जी, जूता बनाने वाला, प्राकृतिक उत्पाद, सब्जी और दूध व्यापारी आदि लोग बनवा सकते हैं।

E-Sharm Card बनवाने के लिए योग्यता
भारत का निवासी होना चाहिए।उम्र 15 से 60 के बीच होनी चाहिए।
किसी भी सरकारी संस्था में काम न करता हो।

E-Shram Card बनवाने डाक्यूमेंट्स

आधार कार्ड
होम टेस्टामेंट
बैंक पासबुक
पहचान आकार का फोटो
पोर्टेबल नंबर

E-Sharm Card की क़िस्त के पैसे की जांच आप पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर कर सकते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...