BOB ने पेश की नई FD स्कीम, मिल रहा इतना तगड़ा ब्याज, जानें कौन कर सकता है निवेश

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली BOB Green FD: बीओबी की तरफ से ग्रीन एफडी पेश की गई है। बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम का नाम से शुरु की गई है। इस स्कीम का खास उद्देश्य पर्यावरण से जुड़ें प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करना है। बता दें बैंक के द्वारा ग्रीन एफडी पहले ही पेश की जा चुकी है।

बीओबी के द्वारा 11 मार्च को एक प्रेस रिजीज की गई है। बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट निवेशकों को निवेश का एक आकर्षक अवसर पेश करता है। बैंक की तरफ से ग्रीन एफडी में निवेश करने पर 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा। इस एफडी में अलग-अलग समय के लिए निवेश किया जा सकता है। इनकी ब्याज दर अलग-अलग है।

बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट में मिनिमम निवेश

बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश शुरुआत किया जा सकता है। इसमें मैक्जिमम 2 करोड़ रुपये का निवेश एक साथ निवेशक के द्वारा किया जा सकता है।

बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें

इस स्कीम में एक साल के निवेश पर 6.75 फीसदी का ब्याज, 1.5 साल के लिए 6.75 फीसदी, 777 दिन की एफडी पर 7.15 फीसदी, 1111 दिन की एफडी पर 6.4 फीसदी, 1717 दिनों पर 6.4 फीसदी का ब्याज, 2201 दिनों पर 6.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट के तहत आने वाले पैसों का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी, क्लान ट्रांसपोर्टेशन, पानी और अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण रोकथाम और कंट्रोल, हरित भवन, जैव विविधता के साथ में दूसरे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा।

कैसे कर सकते हैं निवेश

कोई भी ग्राहक बीओबी की शाखा में जाकर आसानी से ग्रीन एफडी ओपन कर सकते हैं। वहीं नए ग्राहकों को बॉब वर्ल्ड ऐप पर रजिस्ट्रेशन न होने के चलते ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। क्योंकि ऐप पर अभी बैंक के जरिए रजिस्ट्रेशन क्लोज किया गया है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App