नई दिल्ली BOB UPI Payment: अगर आपके पास एटीएम है तो अब आपको पैसा निकालने के लिए इसको लेकर धूमने की जरुरत नहीं है। अब आप UPI के द्वारा ही एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। पब्लिक क्षेत्र के BOB ने इंटरऑपेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा शुरु कर दी जा रही है। इसमें कोई भी ग्राहक बैंक के ATM से UPI का उपयोग नकद निकाला जा सकता है। BOB का दावा है कि वह ग्राहकों को इस प्रकार की सहिलयत देने वाला पहली सरकारी बैंक है।

वहीं बैंक के मुताबिक उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर लोगों के साथ में भीम UPI एवं दूसरी UPI एप्लीकेशन का उपयोग करने वाले दूसरे बैंकों के ग्राहक भी ATM से पैसे निकाल सकेंगे। BOB के ATM से नकद पैसे निकालने के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- Airtel का धांसू प्लान, मात्र 49 रुपये के खर्च पर मिल रहा 6GB डेटा का लाभ, पढ़ें डिटेल्स

एक बार इतना निकाल सकते हैं पैसा 

वहीं BOB के ATM पर ग्राहक 1 दिन में दो लेनदेन कर सकते हैं और मार्केट में एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं। यानि कि एक दिन में 10 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। बैंक के अधिकारी हांडा का करना है कि ICCW सर्विस की पेशकश ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए नकद निकासी की स्वतंत्रता है। पूरे देश में BOB के 11 हजार से ज्यादा ATM है। देश के रिजर्व बैंक ने बैकों से क्लोनिंग, स्किमिंग, और डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी कार्ड धोखाधड़ी को रोकने के लिए ATM के लिए ICCW के ऑप्शन कराने को कहा है।

इसे भी पढ़ें- Gold Price Today: चूकिए मत! सोने के दाम हुए चित, बहुत सस्ते में खरीदें गोल्ड, जानें ताजा कीमत

कैसे निकाले ATM से कैश

इस सर्विस का लाभ उठान के लिए ग्राहकों को BOB के ATM पर यूपीआई नकद विड्रॉल के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद फिर से उसे निकाली जाने वाली रकम को दर्ज करने के बाद ATM की स्क्रीन पर एक क्यूआ कोड प्रदर्शित किया जाएगा। इस कोड को ICCW के लिए अधिकृत UPI ऐप का उपयोग कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए ऑथराइज्ड होगा। इसके बाद आपका पैसा ATM से निकल जाएगा। कई बैंक पहले ही कार्डलेस विड्रॉल की सेवा शुरु कर चुके हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...