EPFO Early pension rules. अगर आप सरकारी नौकरी में है या फिर घर में कोई सरकारी नौकरी पर के पद पर काम कर रहा है। तो यह व्यक्ति हर महीने ईपीएफ खाते में तो जरूर अंशदान करता करते होंगे। जिससे सरकार सामाजिक सुरक्षा के लिहाज आज से ईपीएफओ में अंशदान करने वाले व्यक्तियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने का इंतजाम हो जाता है।

हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के ईपीएफओ में पेंशन पाने की उम्र 58 साल पर होती है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि 58 साल पर पहले या बाद में पेंशन ले सकता है तो अर्ली पेंशन का ऑप्शन होता है। ईपीएफओ से जुड़ी ऐसी कई नियम है जो खाताधारक नहीं जानते हैं जिससे इनको बंपर लाभ नहीं मिलता है।

Read More:-गरीबी खत्म! 25 पैसे का सिक्का बेचकर आज ही बनें मालामाल, खासियत जानकर तुरंत करें बिक्री

Read More:-Amazon Big Sale! 8000 रूपये से कम रुपए में घर लाएं Realme का वॉटरप्रूफ फोन, सस्ते में करें खूब शॉपिंग

आज हम आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के तहत अर्ली पेंशन ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे यह जरूरी नियम के बारे में जानकर आप लाभ उठा पाए। सरकार यहां पर सरकारी सेक्टर में काम कर रहे हर व्यक्ति का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत खाता खोलती है, जिससे यहांपर सरकार के साथ में कर्मचारी खुद निवेश करता है।

EPFO Early pension rules

Early Pension का ये है नियम

अगर आप सरकारी कर्मचारी है, जिससे Early Pension पाना चाहते हैं, तो यहां पर आप को जरुर नियम बता रहे हैं, जिससे यदि आपकी उम्र 50 साल से 58 साल के बीच है, तो ही आप Early Pension के लिए दावा कर सकते हैं, हालांकि यहां पर आपको पेंशन कम मिलती है। जिससे सरकार के द्धारा बनाए गए नियम के अनुसार आप 58 साल की उम्र से जितने पहले पैसा निकालेंगे, आपको हर साल के लिए 4% की दर से पेंशन घटकर मिलेगी

जिससे यहां पर आप को आसान भाषा में बताए तो कोई ईपीएफओ सदस्य 56 वर्ष की आयु में घटी हुई मासिक पेंशन को निकालने चाहता है। तो उसे मूल पेंशन राशि का 92% (100% – 2×4) मिलेगा। तो वही Early Pension लेने के लिए कागजी काम में Composite Claim Form भरना होगा और Early pension के लिए Form and 10D का ऑप्शन सेलेक्ट कर पेंशन उठा सकते हैं।

EPFO Early pension

Read More:-Maruti Celerio को खरीदना है तो खर्चें बाइक जितनी कीमत, माइलेज 30 Km के पार

Read More:-DA HIKE UPDATE: मानसूनी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेगी बूस्टर डोज, सैलरी में होगी 16,800 की बढ़ोतरी

कर्मचारी को ज्‍यादा पेंशन लेने का विकल्‍प मिलता है, जिसके लिए यहां पर यह कॉडिशन होती है, जैसे कि कर्मचारी 58 वर्ष के बाद भी नौकरी में है, तो वो अपनी पेंशन को दो और सालों यानी 60 साल की उम्र तक के लिए रोक सकते हैं और 60 की उम्र तक पेंशन फंड में अंशदान करने पर मोटी पेंशन के हकदार हो जाते है।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...