मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग तेजी से बढ़ रही है। जिसमें क्रेडिट कार्ड की मांग कई फीसदी बढ़ गई है। क्रेडिट कार्ड कंपनी ने लोगों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए ऐसे कई जरूरी सुविधाएं दे रखी है। जिसमें तमाम तरह की छूट भी मिलती है। जिससे रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और फ्यूल सरचार्ज जैसे तमाम लाभ मिल जाते हैं।

Read More:-Flipkart पर धड़ाम गिरे Split AC के दाम, खरीदने वालों की होगी खूब बचत, ऑफ सीजन से पहले करें ऑर्डर

Read More:-इस त्योहारी सीजन पर आपके घर लाए मशहूर Renault Triber को मात्र 2 लाख रुपये में, 7-सीटर के साथ मिलेगी काफी कम EMI पर

यहां पर ध्यान देने वाली बातें है कि कैश एडवांस फीचर क्रेडिट कार्ड में एक खास मिलता है। जिसका इस्तेमाल यूजर कैसे निकालने के लिए कर सकते हैं। यह फीचर इमरजेंसी के कंडीशन में कैश के लिए खास साबित हो सकता है। क्या ध्यान रखना जरूरी है जो आपकी फाइनेंशियल हेल्थ पर कुछ ज्यादा असर न पड़े। यानी कि इस पर चार्ज कितना तक लगता है। जो जरूर जाना चाहिए।

Bank 1 jpg

कैश निकासी पर लगा जाएगा इतना तक शुल्क

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकासी कर रहे हैं, तो यहां पर ग्रहाकों से वित्तीय संस्थान चार्ज वसूलते हैं। आमतौर पर बैंक निकाली गई राशि पर 2.5%-3% नकद निकासी शुल्क लगता है, जिसमें न्यूनतम शुल्क 250 रुपये से 500 रुपये तक होगा। जिससे यहां पर ग्राहकों को निकाली गई राशि को चुकाते समय यह राशि चुकानी होगी।

जैसे यहां पर हम मान लेते हैं,कि किसी ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1 लाख रुपये कैश निकालते हैं, तो इसके लिए निकासी चार्ज 2,000 रुपये से 3,000 रुपये तक लग सकता है। इसके अलावा यहां पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैश निकालने पर बैंक इंटरेस्ट चार्ज लगता है, यह मंथली आधार पर 3.5% तक हो सकता है।

credit card jpg

Read More:-SSY: बेटियों के लिए सरकार की खास स्कीम, आज से शुरु करें निवेश, बड़े होने तक हो जाएगी मालमाल!

Read More:-सिर्फ 199 में कराएं BSNL प्लान का रिचार्ज, करोड़ो यूजर्स को मिलेगा 2GB डेली डेटा, Jio – Airtel की लगी वॉट

कार्ड होल्डर को इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी पर ट्रांजेक्शन की तारीख से लेकर चुकाने तक ब्याज लगता है,जिससे यहां पर पहले बताए गए चार्ज लगते हैं, तो आप के पॉकेट पर बड़ा असर डालते हैं, जिससे क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी पर समझदारी दिखाना की तारीफ की बात है।

छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने...