इस कंपनी ने बाजार में एक साथ उतारी अपनी 5 धांसू बाइक्स, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा खास लुक

By

Web Desk

नई दिल्ली: Zontes 350cc bikes launch: चीन की जानी-मानी बाइक बनाने वाली कंपनी Zontes ने भारतीय बाजार में एक साथ 5 बाइक उतार दी हैं। कंपनी ने इन सभी बाइक को 350 cc सेगमेंट में उतारा है। इसमें 350R, 350X, GK350, 350T, 350T ADV बाइक्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Update: मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी, फटाफट जान लें अपने यहां मौसम का हाल

बता दें कि कंपनी ने इन सभी बाइक को 3.15 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो 3.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इन सभी बाइक में सबसे सस्ता मॉडल Zontes 350R है और सबसे महंगा मॉडल Zontes 350T ADV है। आइए इनके बारे में बात करते हैं।

जानिए भारत में Zontes 350 bikes की कीमत

Zontes 350R ब्लू की कीमत 3,15,000 रुपये।

Zontes 350R ब्लैक की कीमत 3,25,000 रुपये।

Zontes 350R व्हाइट की कीमत 3,25,000 रुपये।

Zontes 350X ब्लैक एंड गोल्ड की कीमत 3,35,00 रुपये।

Zontes 350X सिल्वर एंड ऑरेंज की कीमत 3,45,000 रुपये।

Zontes 350X ब्लैक एंड ग्रीन की कीमत 3,45,000 रुपये।

Zontes GK350 ब्लैक एंड ब्लू की कीमत 3,37,000 रुपये।

Zontes GK350 व्हाइट एंड ऑरेंज की कीमत 3,47,000 रुपये।

Zontes GK350 ब्लैक एंड गोल्ड की कीमत 3,47,000 रुपये।

Zontes 350T ऑरेंज की कीमत 3,37,000 रुपये।

Zontes 350T शैंपेन की कीमत 3,47,000 रुपये।

Zontes 350T ADV ऑरेंज की कीमत 3,57,000 रुपये।

Zontes 350T ADV शैंपेन की कीमत 3,67,000 रुपये।

Zontes 350 बाइक्स में इंजन

कंपनी ने इन सभी बाइक्स में 348 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है, जो 38 बीएचपी @ 9,500 आरपीएम और 32 एनएम पीक टॉर्क @ 7,500 आरपीएम आउटपुट देने में सक्षम है। सस्पेंशन ड्यूटी के तौर पर कंपनी ने बाइक्स में 43mm फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन दिया है। ब्रेकिंग के साथ ड्यूल चैनल ABS जोड़ा गया है।

फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो आमतौर पर केवल हाई-एंड मॉडल्स में ही देखने को मिलते हैं। इन बाइक्स में कीलेस कंट्रोल सिस्टम, बैकलिट स्विच गियर, फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्क्रीन मिररिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्लिपर क्लच, टीएफटी कलर स्क्रीन, फ्यूल टैंक को खोलने के लिए इलेक्ट्रिक स्विच, और राइडिंग मोड जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App