TVS Apache RTR 310: देश के प्रीमियम बाइक सेगमेंट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक्स की लोकप्रियता इन दिनों काफी बढ़ी है। जिस कारण अब टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक को बाजार में उतार रही हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको अभी हाल ही में लॉन्च हुई बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) के बारे में बताएंगे।

जिसका स्पोर्टी डिज़ाइन काफी आकर्षक लगता है। इस बाइक में आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन का कंपनी ने इस्तेमाल किया है। जो ज्यादा पावर और टॉर्क बनाता है। इस बाइक को कंपनी ने खासकर तेज रफ्तार पसंद करने वाले लोगों के लिए बनाया है।

TVS Apache RTR 310 का पॉवरफुल इंजन

कंपनी की बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) में मौजूदा मॉडल वाला ही लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 35.1 bhp का अधिकतम पावर और 28.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध करा रही है। जिसने इसके परफॉरमेंस को काफी इम्प्रूव कर दिया है। इसमें आपको।स्लिप और असिस्ट क्लच और एक बाई- डायरेक्शनल क्विकशिफ्ट भी देखने को मिल जाता है।

TVS Apache RTR 310 के फीचर्स और कीमत की डिटेल्स

रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का दावा है कि यह स्पोर्ट्स बाइक महज 2.81 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। इसमें आपको 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में एडजस्टेबल यूएसडी फोकर्स और रियर में मोनोशॉक दिया है।

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में 5.0 इंच का टीएफटी स्क्रीन उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस, ऑल एलईडी लाइटिंग और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक को कंपनी ने देश के मार्केट में 2.43 लाख रूपये की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...