नई दिल्ली: देश का इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करती जा रही है। जैसे कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में ईवी की बाढ़ आई है वैसे ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में यह बाढ़ आनी तय है।

दरअसल आपको बता दें कि टाटा की बाद अब कई कंपनी अपने तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने के प्लान में आगे बढ़ रही है। जिससे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मामला दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि हुंडई और मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिकल में सुस्त पड़ी थी। लेकिन अब जल्दी अपने ग्राहकों के लिए सस्ती गाड़ियां ला रही है। जिसमें से टाटा मोटर्स की टाटा पंच ईवी हुंडई की हुंडई एक्सटर ईवीऔर मारुति सुजुकी की मारुति फ्रोंक्स ईवी हैं। तो चलिए इनके बारे में आपको एक-एक करके बताते हैं।

19.2kWh बैटरी पैक में आ रही टाटा पंच ईवी

टाटा कंपनी ईवी मार्केट में धमाल कर रही है, जिससे कंपनी पंच ईवी 2023 के त्योहारी सीज़न के दौरान लॉन्च कर सकती है। वही मौजूदा आईसीई मॉडल के समान इलेक्ट्रिक पंच में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कुछ अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

टाटा के जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा, जिसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक स्थायी मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा।  जिसमें दो बैटरी विकल्प, 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh यूनिट और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh यूनिट मिलता है। जिसकी रेंज लगभग 350 किलोमीटर तक होगी।

350km रेंज में आ रही हुंडई एक्सटर ईवी

कार मार्केट में सेकंड पोजीशन रखने वाली हुंडई मोटर इंडिया भी अपने इलेक्ट्रिक सस्ती इलेक्ट्रिक कार को ला रही है। बता दें कि हुंडई एक्सटर ईवी की भी टेस्टिंग हो रही है, इसकी लॉन्चिंग 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

कंपनी एक्सटर ईवी 25kWh से 30kWh तक का बैटरी पैक दे सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 से 350 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। इंटीरियर लेआउट और स्पेसिफिकेशन आईसीई एक्सटर से काफी मिलती-जुलती होंगी।

मारुति फ्रोंक्स ईवी

मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2030 तक छह नए बैटरी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की बात कही है, जिससे कंपनी पहली मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी होगी, जिसके 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में एक टीज़र इमेज वैगनआर ईवी, बलेनो ईवी, फ्रोंक्स ईवी, ग्रैंड विटारा ईवी और जिम्नी ईवी जैसे मॉडल्स देखने को मिले हैं। हालांकि कंपनी ईवी मार्केट में धीरे-धीरे कदम रख रही है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें