G Wagon जैसे लुक में आएगी Tata Sumo, Bolero का करेगी सफाया

Saurav Kumar

Tata Sumo 2023: भारत के एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी एक नई एसयूवी को लांच करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सूमो (Tata Sumo) के नए वेरिएंट को बाजार में पेश करेगी। आपको बता दें कि इस एसयूवी की अपने समय में काफी लोकप्रियता थी।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसमें कंपनी ज्यादा केबिन स्पेस भी ऑफर करती थी। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी टाटा सूमो 2023 (Tata Sumo 2023) को पेश करने की योजना बना रही है। इसे एकदम फ्रेश लुक में उतारा जाएगा। वहीं इसमें कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

यह भी पढ़ें:-लाखों की Bajaj Pulsar सिर्फ 8 हजार में, जानें कंपनी के शानदार ऑफर

Tata Sumo 2023 में मिलेगा दमदार इंजन

कंपनी की पॉपुलर एसयूवी टाटा सूमो में 2936 सीसी के डीजल इंजन दिया जा सकता है। आपको बता दें जब इस एसयूवी को बाजार में पेश किया गया था तब इसकी माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर की थी। इस एसयूवी को कंपनी BS4 इंजन के साथ अपडेट भी कर चुकी है। लेकिन बाद में इसे कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया था।

अब कंपनी अपनी इस 7-सीटर एसयूवी को फिर से बाजार में उतारने की योजना बना रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसके इंजन को नई तकनीक के आधार पर अपडेट किया जाएगा। अभी इसके माइलेज के भी पहले के मुकाबले बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-लड़कियों को नहीं होगी दिक्कत, Self Balancing तकनीक के साथ आई Electric स्कूटर

Tata Sumo 2023 में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Tata Sumo 2023 से जुड़ी कई रिपोर्ट्स जारी गई है। जिसमें इस दमदार एसयूवी के इसी साल अगस्त तक लांच किया जाने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी आपको मिलेंगे। वहीं कंपनी इसके सेफ्टी पर भी काफी ध्यान देने वाली है। ऐसे में इसमें कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की संभावना है। इस एसयूवी को एकदम फ्रेश लुक में पेश किए जाने की उम्मीद है।

इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं कि है। लेकिन इस एसयूवी के 6.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे कंपनी डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। कंपनी की इस एसयूवी का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है।

Share this Article