नई दिल्ली: Nissan Magnite Kuro Edition. देश के ऑटो सेक्टर सबसे कार वाली कंपनी ने ऐसा कर दिखाया है,जिससे टाटा, हुंडई और मारुती कंपनियों के होश उड़ गए है। जी हां    निसान मोटर इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी साझेदारी के उपलक्ष्य में अपनी मैग्नाइट एसयूवी को एक नए स्पेशल कुरो एडिशन में लॉन्च किया है। खास बात ये है, कि कंपनी ने लगातार 8वें वर्ष ICC के साथ अपनी साझेदारी की है।

दअसल कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के काम करती रहती है, जिससे लोग कारों के बारे में जान पाए और खरीदने के लिए प्रेरित हों। मैग्नाइट एसयूवी को एक नए स्पेशल कुरो एडिशन में गजब की खासियतें दी गई हैं, जो इस सेगमेंट में आने वाला गाड़ियों से अलग बनाती है।

नए मैग्नाइट स्पेशल कुरो एडिशन कीमत और बुकिंग

ग्राहकों के लिए खास बात ये हैं कि निसान मैग्नाइट KURO के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने टोकन की कीमत 11,000 रुपये तय की है। कंपनी इसे इस कार के खास एडिशन में बनाया है, जिसके नाम की वजह भी खास है। बता दें कि KURO जापानी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है ‘’ब्‍लैक’’ यानि काला है।  कंपनी अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 में नई कार की कीमतों का एलान करेगी।

वही KURO थीम और स्‍पेशल एडिशन वाली यह कार प्रीमियम क्‍वालिटी में आई है, इसके अलावा फेस्टिव सीजन के दौरान निसान मैग्नाइट KURO स्‍पेशल एडिशन को लॉन्च किया जाएगा।

नए मैग्नाइट स्पेशल कुरो एडिशन में ये हैं जबरदस्त फीचर्स

निसान मैग्नाइट को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  जैसे फीचर्स के साथ सभी वेरिएंट में कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर अपडेट किया है। कंपनी की ये कार ग्लोबल एनसीएपी की 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में आती है, जिससे भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी कारों से है।

यह खबरें भी पढ़ें