नई दिल्लीः भारतीय ऑटो बाजार में स्पोर्ट्स बाइक की अच्छी रेंज मौजूद है। आपको स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट एक से बढकर एक बाइक मिल जाएंगी। ऐसे ही स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में जबरजस्त KTM बाइक आती हैं। युवाओं में KTM बाइक का जबरजस्त क्रेज है। हाल ही में KTM ने KTM RC 390 GP और KTM RC 200 लॉन्च की थी। अब जानकारी है कि कंपनी KTM RC 390 GP और KTM RC 200 के MotoGP एडिशन लॉन्च किए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
उठा ले ऑफर का फायदा मात्र ₹1,894 मिल रही 100km रेंज वाली Electric Scooter
Ola S1 और Ather के लिए मुसीबत बनी Kinetic ई-स्कूटर!, यहां देखिए इसकी जबरदस्त खूबियां
- KTM Bikes Price
कंपनी ने KTM RC 390 GP को 3.16 लाख रुपये और KTM RC 200 GP को 2.14 लाख रुपये में भारतीय बाजार में पेश किया है। वहीं इन दोनों बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
- KTM Bikes GP एडिशन में इंजन
इस KTM RC 390 GP एडिशन में मौजूदा बाइक का इंजन मिलेगा। इसमें 373.2cc लिक्विड कूल, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इस KTM RC 200 GP एडिशन में मौजूदा बाइक का इंजन मिलेगा। इसमें 199.5cc लिक्विड कूल, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।