KIA ने नए अवतार में पेश की अपनी Electric SUV, देगी 500 किमी की रेंज

By

Web Desk

नई दिल्ली: KIA मोटर इंडिया जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ ऑटो बाजार में एंट्री लेने वाला है। दरअसल KIA अपनी Electric SUV भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस कार का नाम किआ EV9 होगा। जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार 2023 तक बाजार में दिखाई दे सकती है।

ये भी पढ़ें- अनोखा गेंदबाज, जिसकी गेंद पर कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा सका जीवनभर एक भी छक्का

बता दें कि पहली बार कंपनी ने इसे नवंबर 2021 एलए ऑटो शो में शोकेस किया था। कंपनी के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देगी। वहीं इसमें काफी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया है। इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज करने के लिए 30 मिनट का समय लगेगा।

कंपनी ने इस कार में थोड़ा बदलाव किया है। इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल बटन को दूसरी जगह दिया है। इसी के साथ लॉक अनलॉक पिन लॉक का बटन भी बदला हुआ दिखेगा। इसमें एंटीरियर व्हील पहले दायीं तरफ दिया गया था, लेकिन अब सेंटर कंसोल में फिक्स किया गया है।

ये भी पढ़ें- Gori Nagori: अंग-अंग मटकाती नजर आई इंडियन शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी, डांस देख बूढ़े भी हुए जवान

कंपनी इस कार को 4 एक्सटीरियर पेंट स्कीम में पेश करेगी। यह 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी, जिसमें नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, एक्वा मरीन और रेड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- स्पोर्टी क्रूजर लुक वाली Oben Rorr है सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसकी दमदार रेंज और कीमत

शुरू हुए एडवांस फीचर्स और 150 km तक रेंज वाली Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन ट्रायल

Nirahua Romance Video: भतीजे के सामने खुलेआम नदी में निरहुआ संग नहाती दिखीं काजल राघवानी, देखा क्या?

PM Kisan: 55 रुपये का निवेश कर किसान होंगे मालामाल! हर महीना मिलेगी 3,000 रुपये पेंशन

Budget smartphone: 10000 रूपये से कम में खरीदें Xiaomi और Samsung के ये दमदार स्मार्टफोन्स, तुरंत करें ऑर्डर ये 5 धाकड़ हैंडसेट

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App