होंडा की अमेज दे रही मारुति को टक्कर, बिक्री देख 6 हजार रुपए बढ़ी कीमत

Avatar photo

By

Santy


बिक्री के मामले में मारुति की कारों का कोई सानी नहीं है। फरवरी महीने में जारी टॉप 1- बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में मारुति की 7 कारें शामिल हैं। हालांकि अब होंडा भी मारुति को टक्कर देती नजर आ रही है। होंडा इंडिया की एक गाड़ी बिक्री के मामले में काफी आगे निकल रही है। इसका नाम है होंडा अमेज। इतना ही नहीं होंडा अमेज की बिक्री को देख कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत भी बढ़ा दी है।

कीमतों में 6 हजार रुपए की हुई वृद्धि
होंडा इंडिया ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार की जबरदस्त बिक्री को देख इसकी कीमत में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ अब होंडा अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख से 9.92 लाख रुपये तक के बीच हो गयी है। हालांकि कंपनी ने इसके शुरुआती दो वेरिएंट्स ई-मैनुअल ट्रांसमिशन और एस-मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। इसके अलावा सभी वेरिएंट की कीमतों में 6 हजार रुपये तक की वृद्धि हो गई है।

वीएक्स मैनुअल की कीमत अब 8.94 लाख से शुरू
यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि होंडा अमेज के VX मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत पहले 8,88,900 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 6,000 रुपये बढ़ाकर 8,94,900 रुपये कर दी गई है। पहले VX Elite Manual वेरिएंट की कीमत 9,03,900 थी जो अब बढ़कर 9,09,900 रुपये हो गई है।

वीएस ऑटोमेटिक की कीमट 9.76 लाख से शुरू
इसी तरह S Automatic वेरिएंट की जो कीमत पहले 8,67,500 रुपए थी वह बढ़कर 8,73,500 रुपए हो गई है। वहीं पहले VX Automatic वेरिएंट की कीमत 9,70,900 थी जो बढ़कर 9,76,900 रुपये हो गई है। वहीं अंतिम VX Elite Automatic वेरिएंट की पहले जहां कीमत 9,85,900 रुपए थी, उसे बढ़ाकर 9,91,900 रुपये कर दिया गया है।

इंजन और फीचर्स
होंडा अमेज एक 5 सीटर कार है। यह कार 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कार रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटैलिक में अवेलबल है। गाड़ी में आपको 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

सिंगल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध
इसमें एक ही इंजन का ऑप्शन है। इसमें1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 90 पीएस/110 एनएम पावर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा अमेज में आपको ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

मारुति डिजायर को दे रही टक्कर
होंडा अमेज मार्केट में हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति डिजायर जैसी कारों को टक्कर दे रही है। बिक्री के मामले में यह कारण मारुति डिजायर से आगे निकल चुकी है।

Santy के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App