Honda Dio H Smart: होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने अभी हाल ही में अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के एच-स्मार्ट वेरिएंट (Honda Activa H-Smart) को देश के मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इसे देखते हुए कंपनी ने अब अपनी दूसरी स्कूटर होंडा डियो को एच-स्मार्ट (Honda Dio H-Smart) अवतार में लांच कर दिया है। आपको बता दें कि यह कंपनी की एक स्पोर्टी लुक वाली दमदार स्कूटर है। जिसके इंजन और माइलेज को लोग काफी पसंद करते हैं।

होंडा डियो एच-स्मार्ट (Honda Dio H-Smart) स्कूटर को कंपनी ने 77,712 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। हालांकि इस स्कूटर की कीमत वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। ऐसे में आज आप इस रिपोर्ट में कंपनी की इस स्कूटर के वेरिएंट के हिसाब से कीमत और स्पेसिफकेशन्स जानेंगे।

यह भी पढ़ें:-गाड़ी खरीदने का सपना करें पूरा, सिर्फ 10 हजार में ही घर लाएं नई Honda Activa

Honda Dio H-Smart स्कूटर के वेरिएंट के हिसाब से कीमत

– होंडा डियो एच-स्मार्ट (Honda Dio H-Smart) Standard OBD2 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 70,211 रुपये से शुरू हो रही है।

– होंडा डियो एच-स्मार्ट (Honda Dio H-Smart) Deluxe OBD2 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 74,212 रुपये से शुरू हो रही है।

– Honda Dio H-Smart OBD2 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 77,712 रुपये से शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें:-Maruti Alto K10 Tour H1 का चौकाने वाला माइलेज इसलिए लोग कर रहे पसंद

Honda Dio H-Smart के स्पेसिफकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है और काफी पॉवरफुल है। इन इंजन की क्षमता 7.73 bhp की अधिकतम पावर और 8.9 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है। इस स्कूटर में लगा इंजन पूरी तरह से OBD2 नॉर्म्स को फॉलो करता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में इस स्कूटर को 55 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इसे ARAI से सर्टिफाइड भी कराया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...