बड़ी फैमिली के लिए Force ने बनाई 13 सीटर कार, अब सबके संग कर सकेंगे सफर

Saurav Kumar

Force Trax Cruiser: जब आपकी फैमिली बड़ी होती है तो फिर एक साथ सफर कर पाना काफी मुश्किल होता है। देश में आज भी 7 और 8 सीटर एमपीवी मौजूद है। लेकिन इससे ज्यादा व्यक्ति परिवार में होने के कारण यह गाड़ियां भी छोटी पड़ जाती हैं। लेकिन अब आपको अपने फैमिली के साथ सफर करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि बाजार में 13 सीटर क्रूजर कार लॉन्च हो गई है। अब आप बिना किसी झंझट के परिवार संघ सफर कर सकते हैं। आज हम 13 लोगों को एक साथ ढोने वाली फोर्स ट्रैक्स क्रूजर की बात करेंगे, जिसे हाल ही में 10 और 13 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

Force Trax Cruiser का इंजन और सीटिंग कैपेसिटी

Force tracks Cruiser में 2596cc का 4 सिलेंडर बीएस 6 कॉमन रेल DI TCIC डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3200 आरपीएम पर 66 किलो वाट का पावर और 2400 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

ट्रैक्स क्राइजर में 10 और 13 सीटिंग ऑप्शन मिलता है। इसके 13 सीट वाले वेरिएंट के फ्रंट रो में दो सीट्स और पीछे की तरफ 3 सीट्स लगाए गए हैं इसके बाद तीसरे और चौथे रूम में 4,4 सीट दिया गया है, जिस पर 8 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Force Trax Cruiser की कीमत

फोर्स मोटर के द्वारा लाई गई नहीं ट्रैक्स क्रूजर के बेस मॉडल की कीमत 16.08 लाख रुपए है। ऑनरोड इसकी कीमत 18 लाख के करीब हो जाती है। इस गाड़ी के कुल 4 वैरीअंट बाजार में लाए गए हैं जिसमें 10 सीटर से लेकर 13 सीटर का विकल्प मिलता है। बात करें इसके मुकाबले की तो इसके मुकाबले में सिर्फ एक ही गाड़ी आती है, जो टाटा की विंगर है। Tata Winger में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी भी 10 से 13 सीटर विकल्प में आती है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।