Whatsapp चैनल फॉलो करें

TVS Apache RTR 160 vs Honda SP160 vs Bajaj Pulsar 150: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी नई बाइक Honda SP160 को बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी की 160 सीसी इंजन सेगमेंट में तीसरी बाइक है। इससे पहले कंपनी यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड को मार्केट में उतार चुकी है।

Honda SP160 लॉन्च होने के बाद से ही बाजार में काफी पॉपुलर हो गई है। इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar 150 बाइक से है। ऐसे में आज हम इन तीनों बाइक के इंजन, कीमत और फीचर्स के बारे में इस रिपोर्ट में बात करेंगे। इससे आपको इन तीनों में से अपने लिए बेहतर विकल्प चुनने में आसानी होगी।

इन तीनों बाइक के इंजन की डिटेल्स

– Honda SP160 बाइक की बात करें तो इस बाइक में आपको एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 162.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 13.2 bhp का अधिकतम पावर और 14.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

– TVS Apache RTR 160 बाइक में 159.7 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जो 15.8 बीएचपी का अधिकतम पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

– Bajaj Pulsar 150 बाइक में 149.5 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जो 13.8 बीएचपी का अधिकतम पावर और 13.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इन तीनों बाइक के फीचर्स और कीमत

इन बाइक्स के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इन तीनों बाइक के फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलते हैं। वहीं रियर की बात करें तो SP160 के रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर और पल्सर और अपाचे में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉकर दिए गए हैं।

Honda SP160 बाइक की कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.22 लाख रुपये के बीच है। तो TVS Apache RTR 160 बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.26 लाख रुपये के बीच है। Bajaj Pulsar 150 की बाजार में कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू होकर 1.21 लाख रुपये तक जाती है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...