नई दिल्ली: Electric scooter: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी रेंज मौजूद हो चुकी है। अब इलेक्ट्रिक बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। हर कंपनी अपने बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी को देखते हुए GT Force ने अपना GT Soul Vegas इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक को कंपनी ने दमदार बैटरी पैक और कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Bajaj की यह बाइक माइलेज में है सबकी बाप! आज ही कम कीमत के साथ घर लाएं

GT Soul Vegas कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें ग्लासी रेड, कलर ग्रे और कलर ऑरेंज शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में कीमत  47,370 रुपये और दूसरा है लीड-एसिड जिसकी कीमत 63,641 रुपये है।

बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक लगाया गया है जिसमे पहला 1.68 kWh क्षमता वाली लेड एसिड बैटरी है। वहीं दूसरी 1.56 kWH क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक है। इसमें लगे लेड एसिड बैटरी को कंपनी की माने तो 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीं इसके लिथियम आयन बैटरी पैक को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

कंपनी की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेड एसिड बैटरी पैक वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करके 50 से 60 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। वहीं लिथियम आयन बैटरी पैक वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करके 60 से 65 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। इस रेंज के साथ स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में भी सक्षम है।

ब्रेकिंग सिस्टम

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है। इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं बेहतर सस्पेंशन के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन सिस्टम उप्लब्ध कराया है।

GT Soul Vegas फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, इग्निशन लॉक स्टार्ट, रिवर्स मोड, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स उप्लब्ध कराए हैं।

यह खबरें भी पढ़ें