कम कीमत वाली इन कारों ने बनाई टॉप 10 Best Selling Cars में जगह

Saurav Kumar
Best Selling Car
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Best Cars of April 2023: भारतीयों ने अप्रैल महीने में जमकर खरीदारी की है। पिछले महीने 3,31,747 कारों की बिक्री हुई है। आपको बता दें कि टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में 5 एसयूवी, चार हैचबैक और एक वैन शामिल है। इस महीने भी मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा 6 मॉडल इस लिस्ट में शामिल रही है।

Advertisement

जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही इनके 22 मॉडल्स इस लिस्ट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में Maruti WagonR, Maruti Swift, Maruti Suzuki Baleno, Tata Nexon, Hyundai Creta, Maruti Brezza, Maruti Suzuki Alto, Tata Punch, Maruti Eeco, Hyundai Venue जैसी कारें शामिल है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

यह भी पढ़ें:-व्यापारियों को महिंद्रा का गिफ्ट, कम कीमत पर लॉन्च हुई नई Bolero Max Pick Up

Advertisement

अप्रैल महीने में फिर से मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। मारुति वैगनआर की कीमत ₹500000 से शुरू होती है और इसके 20889 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट रही जो मार्च महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी।

अप्रैल में इसके 18573 यूनिट्स की बिक्री हुई है। तीसरे नंबर पर बलेनो थी जिसके 16180 यूनिट बिके हैं। इसके बाद देश की नंबर वन एसयूवी Tata Nexon का नाम रहा। बेस्ट सेलिंग एसयूवी के साथ यह चौथे नंबर पर रही है। इसके कुल 15002 यूनिट्स बिके हैं। इसके बाद लगातार हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा ने पांचवें पांचवे और छटे पायदान को पर कब्जा किया। इनके क्रमशः 14186 और 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें:-कहीं नहीं मिलेगी इतनी सस्ती बाइक, उठा लो इस ऑफर का फायदा

Maruti WagonR- 20,879 यूनिट्स
Maruti Swift- 18,573 यूनिट्स
Maruti Suzuki Baleno- 16,180 यूनिट्स
Tata Nexon- 15,002 यूनिट्स
Hyundai Creta- 14,186 यूनिट्स
Maruti Brezza- 11,836 यूनिट्स
Maruti Suzuki Alto- 11,548 यूनिट्स
Tata Punch- 10,934 यूनिट्स
Maruti Eeco- 10,504 यूनिट्स
Hyundai Venue- 10,342 यूनिट्स

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।