Mahindra और Tata में से किसकी Electric Car ने मारी बाजी, जानें अपनी बेस्ट चॉइस

Saurav Kumar

Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अब एक और नई एसयूवी की लॉन्चिंग हुई है। महिंद्रा (Mahindra) कंपनी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को देश के मार्केट में उतारा है। इसका नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) रखा गया है।

Contents
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंपजल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमतमात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारीMahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के कीमत का अंतरअंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवालबेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीखबीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवालMahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के बैटरी पैक में अंतरMahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के ड्राइविंग रेंज में अंतर

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) से होना लगभग तय है। इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की अगर आप भी योजना बना रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के फीचर्स कीमत, ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक के बारे में जानकारी देंगे। इससे आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को अच्छे से तुलना करने में मदद मिलेगी।

Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के कीमत का अंतर

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) को देश के मार्केट में 15.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 18.99 लाख रुपये तय किए हैं। वहीं टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में 18.34 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.04 लाख रुपये है। इस तरह हम केह सकते हैं कि Mahindra XUV400 की कीमत Tata Nexon EV Max की तुलना में 2.5 लाख रुपये कम है।

Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के बैटरी पैक में अंतर

महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) में कंपनी ने 39.4 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है। यह बैटरी पैक 150 बीएचपी की अधिकतम पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 40.5 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है। इसके साथ आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है।

जो 143 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि Mahindra XUV400 में Tata Nexon EV Max की तुलना में कम क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है। लेकिन यह ज्यादा पावर और पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max के ड्राइविंग रेंज में अंतर

महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसके बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 456 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। वहीं टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसमें 437 किलोमीटर का ड्राइव रेंज मिल जाता है। ऐसे में अगर इस हिसाब से देखा जाए तो Mahindra XUV400 की रेंज Tata Nexon EV Max की तुलना में 19 किलोमीटर ज्यादा है।

Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV Max में कीमत बैटरी पैक और ड्राइव रेंज के हिसाब से Mahindra XUV400 बाजी मार लेती है। ऐसे में अगर आपको कम कीमत में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी की तलाश है तो Mahindra XUV400 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।