नए अवतार में सबको धूल चटा देगी Pulsar NS200, और भी ज्यादा शानदार फीचर्स के साथ बनेगी नंबर 1

Web Desk
Bajaj Pulsar NS200 2023

नई दिल्ली: Bajaj Pulsar NS200 2023: बजाज ऑटो ने आगामी दिनों में Bajaj Pulsar NS200 2023 को लॉन्च करने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि यह बाइक नए बड़े बदलावों के साथ आएगी। इसकी बैलेंसिंग और ब्रेकिंग में पहले से ज्यादा सुधार किया जाएगा। इसके बाद इसे चलाने का एक्सपीरियंस अच्छा होगा और ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- भारतीय लड़कियों के दिल में तूफान मचाने आया पॉवरफुल बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन, ओप्पो की बोलती बंद

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

अपडेट के साथ आएगी Bajaj Pulsar NS200 2023

आपको बता दें कि Bajaj Pulsar NS200 काफी नए अपडेट के साथ आएगी। इसमें अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देखने को मिलेगा। इसी के साथ इसमें 33 mm यूएसडी यूनिट मिल सकता है, जिससे ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान ज्यादा स्टेबिलिटी और बेहतर फीडबैक मिलेगा। यही सेटअप लैटिन अमेरिका स्पेक मॉडल में भी मिलता हैं, वहां इसे डोमिनार 200 के नाम से बेचा जाता है।

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी कि Bajaj Pulsar NS200 2023 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। कहा जा रहा है कि इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और भी ज्यादा सुरक्षा रहेगी। वैसे Pulsar  N160 नेकेड स्ट्रीटफाइटर यह सुविधा पहले से ही मिल रही है। इसी के साथ Bajaj Pulsar NS200 2023 में नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स दिए जा सकते हैं। हालांकि नए फीचर्स से कीमत में बढ़ावा हो सकता है। देखा जाए तो करीब 10000 रुपये कीमत बढ़ने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें- इस तारीख को महिलाओं को मिलेगी सौगात, खाते में आएगी इतनी राशि

नई Bajaj Pulsar NS200 2023 इंजन

इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BSIV, DTSi इंजन दे सकती है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 23bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

Share this Article