900km की रेंज सिर्फ एक बार फुल टैंक कराने पर इस बाइक में अब नहीं होगा बार-बार पेट्रोल भरवाने का टेंशन

Vikram Singh
CT 100
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

यदि आप भी साल के अंत में अपने लिए नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बजाज कि CT 100 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस गाड़ी की माइलेज लगभग 70 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर होती है इससे आपके जेब खर्च पर कम असर पड़ेगा।

Advertisement

 

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

कुछ सालों पहले तक पेट्रोल के दाम 50 से 60 रुपये प्रति लीटर हुआ करते थे, और अब यह आंकड़ा 100kmpl के पार पहुंच चुका है, वजह चाहे जो भी हो ईंधन की बढ़ती कीमतें लोगों को परेशान कर रही हैं, और अब खरीदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तरफ या बेस्ट माइलेज बाइक की रुख कर रहे हैं। अगर आप भी एक बेस्ट माइलेज बाइक की तलाश में है, तो यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं, एक बार पेट्रोल भरवाने पर 900किमी चलने वाली मोटरसाइकिल की डिटेल।

Advertisement

 

900km सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इसे सही मायनों में देखो तो 900किमी ईंधन टैंक फुल करने पर ना कि एक लीटर पेट्रोल पर। जी हॉं, हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 100 की। बजाज CT 100 एक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर काबिज है, जिसकी शुरुआती कीमत 52,516 रुपये एक्सशोरूम है। यह मोटरसाइकिल केवल 1 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है।

 

बजाज CT 100 में 102cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क विकसित करता है। इस सीटी 100 बाइक का वजन 115 किलो है, और इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। अब अगर आप 10 लीटर का ईंधन टैंक भरवाते हैं, और बाइक का माइलेज 89kmpl बताया गया है। तो इस गणित के हिसाब से बाइक एक बार फुल कराने पर 900km तक चलेगी। बताते चलें, कि Bajaj CT 100 बजाज की एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसे ग्रामीण ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बताया गया है, क्योंकि यह हाई माइलेज कम रखरखाव वाली मोटरसाइकिल है।

Share this Article