वास्तु टिप्स: अगर नहीं चाहते हैं बर्बाद होना तो घर में भूलकर भी ना रखें ये पांच चीजें, वरना बढ़ जायेगा कर्ज

Priyanka Singh

नई दिल्ली। जीवन को अच्छा एवं सुखी व्यापन करने के लिए दो चीजों की बहुत महत्व होती है। एक स्वास्थ्य, अगर स्वास्थ्य अच्छा है तो हम कम पैसे में भी अच्छे से जीवन जी सकते हैं और दूसरा है पैसा अगर पैसा ही नहीं है तो हम आसानी से सरवाइव नहीं कर सकते हैं, क्योंकि बिना पैसे के कुछ भी चीज करना संभव नहीं है।

ऐसे में बहुत से लोगों का कहना है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी पैसे की कमी बनी रहती है। अक्सर कुछ ना कुछ नुकसान होते रहते हैं, ऐसे में वास्तु शास्त्र का कहना है कि थोड़ी सी गलती के चलते आर्थिक तंगी हो सकती है क्या आपको पता है कि घर में मौजूद कुछ चीजों से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और वास्तु दोष को ठीक करना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर यह खराब होती है तो जीवन में कहीं न कहीं से तकलीफ और परेशानी बढ़ती रहती है, आइए जानते हैं कि किन चीजों को अपने घर में भूलकर भी ना रखनी चाहिए।

इन चीजों को भूल कर भी न रखें घर में

ताजमहल

प्यार के प्रतीक ताजमहल को वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि भूल कर भी इसे अपने घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह मुमताज बेगम का मकबरा है, कहा जाता है कि मकबरे को घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है।

महाभारत की तस्वीर या किताब

वास्तु शास्त्र में यह कहा गया कि घर में महाभारत की तस्वीर या किताब रखने से लड़ाई झगड़े और कला क्लेश के माहौल बनते हैं।

सूखे मुरझाए फूल

घरों में लोग पॉट सजाने के लिए बाजार से फूल खरीद कर लाते हैं, जिसके बाद जब फूल मुरझा जाता है तो उसे बाहर फेंकना भूल जाते हैं। मुरझाए फूल आपके जीवन में अशुभता के प्रतीक माने गए हैं, इसलिए फूल मुरझा पर उसे तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए।

टूटी फूटी मूर्तियां

घर में कभी भी टूटी-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि टूटी फूटी मूर्तियां नेगेटिव एनर्जी आती है और तरक्की को रोकने का काम करती है।

उलझे हुए तार

घर में अगर तार उलझा हुआ पड़ा है तो रिश्ते एवं तरक्की भी ऐसे उलझ के रह जाते हैं, इसलिए घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए हुए तार को ना रखें।

TAGGED:
Share this Article