Tata Punch Finance Plan. भारतीय बाजार में अगर कोई कंपनी की कारें ज्यादा सेफ हैं, तो इसमें टाटा मोटर्स का नाम आता है। कंपनी खासतौर पर बजट फ्रेडली कारों को बनाती है, जिससे अगर आपका भी हाल के दिनों में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जिससे फेस्टिवल में कहीं घूमने का प्लान कर सकें तो आपको टाटा पंच पर मिल रहे जबरदस्त फाइनेंस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

टाटा पंच को कई वेरिएंट में बेचा जाता है, कीमत की बात करें को टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.53 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि यह कीमत राज्य और शहरों पर अलग-अलग हो सकती है। आप यहां पर सिर्फ ₹400 डेली खर्च में Tata Punch घर ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें-निवेशक हो गए मालामाल! इस फंड ने दिया सिर्फ दो साल में 25.97% का रिटर्न, जानिए स्कीम
Tata Punch कीमत और फाइनेंस प्लान
हम यहां पर टाटा पंच के क प्योर पेट्रोल वेरिएंट की बात कर रहे है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 6.66 लाख रुपये है। अगर आप टाटा पंच के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते है, तो आपको बैंक से 5.99 लाख रुपये का लोन मिलेगा।
जिससे फाइनेंस प्लान में र बैंक 9.8 फीसदी की ब्याज लगाती है, तो चार साल के लिए कार लोन पर महीने 15,326 रुपये की EMI जमा करनी होगी। हालांकि आप को 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने पर फाइनेंस ऑफर मिल जाएगा, जिसमें ब्याद ज्यादा लग जाएगा, जिससे लोन का चुकाने में समय लगेगा।
ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह कि कार लोन में क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है। इस पर ज्यादा निर्भर करता है। जिससे लोन आवेदन करने से पहले जरुर उचित क्रेडिट स्कोर बनाएं।

टाटा पंच में इंजन
कंपनी ने टाटा पंच में 1.2 लीटर की क्षमता का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाता है। जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क बनाने में सक्षम है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है। ग्राहकों के लिए टाटा पंच सीएनजी, पेट्रोल औऱ इलेक्ट्रिक में खरीदने का ऑप्सन है।
टाटा पंच के फीचर्स
टाटा पंच में हाई क्वालिटी के फीचर्स जोड़े गए है, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ऑटो ऑन ऑफर, हाई माउंट स्टॉप लैंप, एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर्ड बंपर, टर्न इंडीकेटर के साथ ओआरवीएम मिलते है। गाड़ी में फीचर्स की लिस्ट यहां तक खत्म नहीं होती है, जिसमें रियर सीट सेंट्रल आर्म रेस्ट, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, एडजस्टेबल स्टेयरिंग, मैनुअल एसी, रिमोट सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।










