अगर आप भी नई कारों के शौकीन हैं और Renault के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! Renault भारतीय मार्केट में 2025-2026 के बीच चार नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें न्यू-जनरेशन डस्टर से लेकर ट्राइबर और किगर के फेसलिफ्ट वर्जन शामिल हैं। कंपनी की इन गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। चलिए, जानते हैं कि Renault के ये नए मॉडल क्या खासियतें लेकर आ रहे हैं।
1. Renault Triber Facelift
सबसे पहले बात करे Renault के Triber Facelift की तो Renault Triber का फेसलिफ्ट वर्जन 23 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इस 7-सीटर MPV को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है। बाहरी डिजाइन में नया फ्रंट फेशिया, रिवाइज्ड बंपर्स और फ्रेश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में डैशबोर्ड में मामूली बदलाव और कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

हालांकि मैकेनिकली इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। Triber फेसलिफ्ट में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, जो पहले की तरह ही परफॉर्मेंस देगा। अगर आप फैमिली के लिए एक किफायती और स्पेसियस MPV ढूंढ रहे हैं, तो यह गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
2. Renault Kiger Facelift
2021 में लॉन्च हुई Renault Kiger को अब अपना पहला फेसलिफ्ट मिलने वाला है। इसे इस साल के फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान इसकी कुछ डिजाइन डिटेल्स सामने आई हैं, जैसे शार्पर फ्रंट प्रोफाइल, स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, डेडिकेटेड फॉग लैंप और बड़ा लोअर ग्रिल।

वही इंटीरियर में भी डैशबोर्ड लेआउट में कुछ बदलाव और नए फीचर्स एड किए गए हैं। इंजन के तौर पर 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल होगा। अगर आप कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में नई और स्टाइलिश गाड़ी ढूंढ रहे हैं, तो Kiger फेसलिफ्ट आपकी लिस्ट में होनी चाहिए।
3. न्यू-जनरेशन Renault Duster
Renault Duster का नया वर्जन 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगा। यह CMF-B प्लेटफॉर्म पर बना है और इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इस बार Duster में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 154 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क पैदा करेगा।

इसके अलावा 140 bhp का 1.6-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा।
4. Renault Bigster 7-सीटर SUV
Renault डस्टर के साथ-साथ एक नई 7-सीटर SUV भी भारत में लॉन्च करेगा, जिसे 2026 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। इसे “Boreal” नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह SUV भी CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी होगी और डस्टर से लंबी होगी, जिसमें एक्सटेंडेड व्हीलबेस मिलेगा।
Read More – Amazon Prime Day: Buy Best 5 smartphones under ₹30,000 See list

इसका पावरट्रेन डस्टर के साथ शेयर किया जाएगा, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हो सकते हैं। अगर आप बड़े फैमिली के साथ लंबी सफर करते हैं, तो Bigster आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।










