नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के मद्देनज़र, साउथ अफ्रीका के 8 प्रमुख खिलाड़ी अपनी IPL टीमों को 27 मई को अलविदा कहकर स्वदेश लौट जाएंगे। इसका साफ मतलब है कि ये खिलाड़ी IPL के प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इन खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस) शामिल हैं। ये आठ खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए WTC फाइनल की तैयारी में लग जाएंगे।

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये खिलाड़ी 30 मई को बाकी साउथ अफ्रीकी टीम के सदस्यों के साथ यूके के लिए रवाना होंगे। वहां से 3 जून से अरुंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच की तैयारी शुरू करेंगे।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने IPL के साथ बातचीत करके खिलाड़ियों की इस समय से पहले हुई रिलीज को सुनिश्चित किया है ताकि वे WTC फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।

WTC 2025 का फाइनल 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जो इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका के अन्य खिलाड़ी जो WTC फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, वे IPL के बाकी मैचों में अपनी-अपनी टीमों के साथ खेलते रहेंगे।

IPL की बात करें तो, भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण कुछ दिन के लिए स्थगित हुए IPL 2025 का दूसरा चरण 17 मई से फिर से शुरू होगा। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा।

IPL 2025 के प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे, जिसमें 29 मई को क्वालीफायर-1, 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को क्वालीफायर-2 होगा। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ के वेन्यू का अभी ऐलान होना बाकी है।