Poco F7 Ultra जल्द ही इंडिया में? कंपनी के बड़े अधिकारी ने किया टीज़!

लगता है कि Poco F7 Ultra बहुत जल्द भारत में दस्तक देने वाला है। कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने खुद ही इसके इंडिया में आने की खबर को छेड़ा है। उम्मीद है कि इंडिया में आने वाला मॉडल काफी हद तक ग्लोबल मॉडल जैसा ही होगा।

- Advertisement -

आपको बता दें कि Poco F7 Ultra को मार्च के महीने में कुछ चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में पोको F7 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, पोको F7 प्रो के इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद अभी कम ही है। लेकिन, हाल ही में एक बेस मॉडल पोको F7 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे इसके जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने के संकेत मिले थे।

पोको इंडिया के चीफ हिमांशु टंडन ने खुद X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करके पोको F7 अल्ट्रा के इंडिया लॉन्च को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने “Knock Knock!!” कैप्शन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में पोको F7 अल्ट्रा हैंडसेट है और वह इस फोन के प्रमोशनल बैनर के सामने खड़े हैं। बैनर पर “Ultravision sees it all” लिखा हुआ है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि कुछ समय पहले टंडन ने X पर अपने फॉलोअर्स से यह भी पूछा था कि कंपनी को इंडिया में पोको F7 प्रो लाना चाहिए या पोको F7 अल्ट्रा। अब इस नए टीज़र से साफ लग रहा है कि पोको अल्ट्रा वर्जन को ही इंडियन मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है।

उम्मीद है कि इंडियन वर्जन पोको F7 अल्ट्रा में वही फीचर्स होंगे जो इसके ग्लोबल मॉडल में दिए गए हैं। ग्लोबल मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC, 5,300mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, और 6.67 इंच का 120Hz WQHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह Android 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ आता है और इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और टेलीफोटो कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

- Advertisement -

पोको F7 अल्ट्रा और पोको F7 प्रो स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ हुए थे लॉन्च

अमेरिका में पोको F7 अल्ट्रा की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए $599 (लगभग 51,000 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए $649 (लगभग 55,000 रुपये) रखी गई है। यह ब्लैक और येलो कलर में उपलब्ध है। इस हैंडसेट में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग और सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

पोको F7 कथित तौर पर BIS वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है इंडिया में लॉन्च

अल्ट्रा मॉडल के साथ-साथ, हम इंडिया में पोको के बेस मॉडल पोको F7 को भी देख सकते हैं। हाल ही में यह हैंडसेट मॉडल नंबर 25053PC47I के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके जल्द ही देश में लॉन्च होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। मॉडल नंबर से मई में लॉन्च होने का इशारा मिलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट, 1.5K डिस्प्ले और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी मिल सकती है। इसमें 7,550mAh की बैटरी और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

तथ्य जांच: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न रिपोर्टों और कंपनी के अधिकारियों के टीज़र पर आधारित है। पोको F7 अल्ट्रा और पोको F7 प्रो के ग्लोबल लॉन्च, हिमांशु टंडन के पोस्ट और BIS लिस्टिंग की खबरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत ग्लोबल लॉन्च के आधार पर अनुमानित हैं और इंडिया में लॉन्च होने पर इनमें बदलाव हो सकता है।

- Advertisement -

For you

Kia Sonet: A Practical Look at Features, Space, and Everyday Usability

Compact SUVs have become a popular choice for buyers...

Hyundai Creta vs Hyundai i20: Size, Performance, and Everyday Usability Explained

Choosing between a mid-size SUV and a premium hatchback...

Amazon Republic Day Sale Smartphone Deals, know here budget phones list

Planning to replace your phone? Then be a little...

Mahindra Scorpio N vs Mahindra BE 6: Traditional Strength Meets Electric Innovation

The SUV segment is undergoing a fundamental transformation. While...

Your Complete Guide to the Bihar Board Class 10 Admit Card 2026 – biharboardonline.com

Bihar Board Class 10 Admit Card 2026 : Good...

Topics

Poco F7 Ultra vs Xiaomi 15: Which Snapdragon 8 Elite Flagship Is Better for You?

Poco F7 Ultra vs Xiaomi 15: The high-end smartphone...

These 5 Upcoming Phones Might Change Everything in 2025

Upcoming Smartphones 2025: At times, selecting your next phone...

Best flagship smartphones launching in 2025 you should buy

smartphones launching in 2025: Smartphone enthusiasts have a lot...

Upcoming Poco F7 Ultra Could Be the Flagship Killer of 2025

Poco F7 Ultra: If you're the sort who waits...

Related Articles

Popular Topics