नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने अपने तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बुरी तरह से हरा दिया, जिसके बाद उसकी अंक तालिका में काफी सुधार हुआ है. मु्बई इंडियंस (mumbai indians) सीधे 10वें नंबर से छठे नंबर पर आ गई है, जिसके बाद खिलाड़ियों और फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है. क्या आपको पता है कि हार्दिक पांड्या (hardik pandya) अपनी नई नवेली कथित गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

उनकी नई गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया और टीम को चीयर करने स्टैंड में मौजूद थी. इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस (mumbai indians) की बस में देखा गया. हार्दिक पांड्या (hardik pandya) के साथ यह नया रिश्ता नया गुल खिला सकता है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या (hardik pandya) और जैस्मिन वालिया पति-पत्नी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, अभी दोनों की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Read More: Tikki Recipe: Try This Tangy, Crispy & Spicy Sabudana Aloo Tikki to Satisfy Your Taste Buds, Note The Method

Read More: Salary and allowances increase again! These employees got special gift from government

मुंबई इंडियंस की बस में दिखीं जैस्मिन वालिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन वालिया उस बस में चढ़ रही हैं जिसमें मुंबई इंडियंस (hardik pandya) के खिलाड़ियों के परिवार वाले चढ़ रहे हैं. जैस्मिन से पहले दीपक चाहर की पत्नी भी बस में चढ़ती हुई देखी जा सकती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं.

फैंस कमेंट कर हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा कि आईपीएल के बाद हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी रचाने जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या नताशा से कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं, जिसके बाद से वे जीवन की नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

कितने विकेट से जीती मुंबई इंडियंस?

जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए. तूफानी गेंदबाज अश्वनी कुमार ने पदार्पण मुकाबले में 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 43 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. रयान रिकेल्टन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी. आईपीएल के 18वें सीजन की यह पहली जीत है.

Read More: Bhojpuri Song : Nirahua & Aamrapali Dubey Hot Romance In “Chadar Hili Ki Na Jaan” Trend On Youtube, Watch Now

Read More: Coming out of the cage and reaching IPL…’, Ashwini Kumar, who took 4 wickets in his debut, revealed after the match; know what he said