Top 5 Large Cap Funds जिन्होंने 1 साल में दिया 58 फीसदी तक का रिटर्न

By

Yogesh Yadav

Top 5 Mutual Funds : अभी भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के आधार पर मार्च 2024 में कुल 22,633 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में हुआ है। जबकि निवेशकों ने 2128 करोड़ का कुल निवेश लार्जकैप फंड्स में किया है। 

हालांकि स्मॉल कैप और मिडकैप फंड्स में कुछ हद तक बिकवाली जरूर देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट्स के आधार पर मार्केट के उतार चढ़ाव का लार्ज कैप फंड्स पर कम असर पड़ता है। क्योंकि लार्ज कैप फंड्स अन्य फंड्स की तुलना में अधिक स्थिर होते है। 

अतः आज के इस लेख में हमने आपको टॉप 5 लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया है जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान अपने निवेशकों को एसआईपी के जरिए 58 फीसदी तक का धांसू रिटर्न दिया है। आइए इन Large Cap Mutual Funds के बारे में जानते है। 

Top Performing Large Cap Mutual Funds

Quant Large Cap Fund

  • 1 साल का SIP रिटर्न 58.31 फीसदी
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 1000 रुपए
  • 1 साल में 15000 की मासिक SIP 
  • कुल वार्षिक निवेश 1 लाख 80 हजार
  • ब्याज सहित कुल राशि 2.33 लाख रुपए का फंड

Bank of India Bluechip Fund

  • 1 साल का SIP रिटर्न 45.31 फीसदी
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 1000 रुपए
  • 1 साल में 15000 की मासिक SIP 
  • कुल वार्षिक निवेश 1 लाख 80 हजार
  • ब्याज सहित कुल राशि 2.21 लाख रुपए का फंड

JM Large Cap Fund

  • 1 साल का SIP रिटर्न 42 फीसदी
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 100 रुपए
  • 1 साल में 15000 की मासिक SIP 
  • कुल वार्षिक निवेश 1 लाख 80 हजार
  • ब्याज सहित कुल राशि 2.19 लाख रुपए का फंड

Nippon India Large Cap Fund

  • 1 साल का SIP रिटर्न 38 फीसदी
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 100 रुपए
  • 1 साल में 15000 की मासिक SIP 
  • कुल वार्षिक निवेश 1 लाख 80 हजार
  • ब्याज सहित कुल राशि 2.14 लाख रुपए का फंड

ITI Large Cap Fund

  • 1 साल का SIP रिटर्न 40.62
  • मिनिमम एसआईपी की राशि 500 रुपए
  • 1 साल में 15000 की मासिक SIP 
  • कुल वार्षिक निवेश 1 लाख 80 हजार
  • ब्याज सहित कुल राशि 2.17 लाख रुपए का फंड
Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App