Railway News: अब सिर्फ 10 रुपये में करें ट्रेन में सफर, रेलवे ने हटाया इन ट्रेनों का स्पेशल स्टेटस, देखें लिस्ट

Avatar photo

By

Sanjay

Railway News: गोरखपुर और नरकटियागंज जंक्शन से खुलने वाली करीब डेढ़ दर्जन यात्री ट्रेनों से विशेष दर्जा हटा लिया गया है। इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को किराए में बड़ी राहत मिली है.

दरअसल, कोरोना के बाद करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को विशेष दर्जा देकर नरकटियागंज स्टेशन से चलाया गया था. ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के टिकट के लिए पैसे चुकाने पड़े. लेकिन अब यह दर्जा हटने के बाद स्पेशल ट्रेनों में कोई किराया नहीं लगेगा. इससे ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिली है.

यात्री ट्रेनों से हटा विशेष दर्जा

बता दें कि मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, रक्सौल और गौनाहा रेलखंड पर डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है. इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों से विशेष ट्रेनों का किराया वसूला जाता था। इससे यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया था.

अब रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने इन ट्रेनों से विशेष दर्जा हटा दिया है. ऐसे में 45 किलोमीटर के दायरे में पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये किराया देना होगा.

इन ट्रेनों के किराए में हुई कटौती

नरकटियागंज से गोरखपुर जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05497, 05498, 05095, 05096, 05039, 05040 का किराया कम कर दिया गया है. इसके अलावा नरकटियागंज और मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन संख्या 05260, 05259, 05258 और 05257 का किराया भी कम कर दिया गया है.

इसके अलावा नरकटियागंज से रक्सौल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05210, 05209, 05542, 05541, 05588, 05587, 05555, 05556 और नरकटियागंज से गौनाहा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05528 और 05527 से विशेष दर्जा हटाकर किराये में कटौती की जायेगी. स्टेशन। कर दी गई।

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App