PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे पैसे

By

Business Desk

PM Kisan Yojana: जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि इस माह के अंत तक पात्र किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की किस्त आने वाली है. किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को दी जाने वाली यह धनराशि साल में तीन बार चार माह के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये की धनराशि दी जाती है.

इसके साथ ही पात्र किसानों की ई-केवाईसी के मामले में महेंद्रगढ़ जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है, जबकि दादरी दूसरे स्थान पर है. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में पूरे साल में कृषि कार्यों जैसे खाद, बीज और दवा आदि के लिए कुल छह हजार रुपये जमा किए जाते हैं, ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े. खाद, बीज आदि के बारे में तो होना ही था.

93,791 किसानों करा चुके ई-केवाईसी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रवींद्र यादव ने बताया कि जिले में एक लाख दो हजार पांच सौ किसान इस योजना के पात्र हैं और 93 हजार 791 किसानों की ई-केवाईसी हो चुकी है. हालांकि, अभी आठ हजार 709 किसानों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया लंबित है.

किसान 20 फरवरी तक ई-केवाईसी करा लें

नोडल अधिकारी डॉ. यादव ने दैनिक जागरण के माध्यम से किसानों से अपील करते हुए कहा है कि बचे हुए किसान अपना ई-केवाईसी 20 फरवरी से पहले गांव में मौजूद सीएचसी केंद्र पर, मोबाइल के माध्यम से और पीएम किसान ऐप पर करा सकते हैं. इसके अलावा किसान कृषि विभाग के ग्रामवार ग्राम नोडल अधिकारी (वीएनओ) से संपर्क कर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. अगर किसान ई-केवाईसी नहीं कराएंगे तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

जिन किसानों ने अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है वे किसान कार्यालय में आकर या वीएनओ से मिलकर या संपर्क कर अपनी जमीन का सत्यापन करा सकते हैं.जिन किसानों की किस्त सत्यापन के अभाव में लंबित है, वे अपनी भूमि का सत्यापन कराकर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं. – डॉ.-देवेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि विभाग नारनौल.

Business Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App