LPG Price: आम आदमी के लिए बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का भाव

By

Web Desk

नई दिल्ली: LPG Price Today 1 oct 2022: सरकार ने गैस सिलेंडर ग्राहकों की बड़ी राहत दी है। जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर 2022, शनिवार से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमतें घटाई गई हैं। लेकिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- 151 किमी की रेंज देने वाली हीरो की Electric Splendor मिल रही सस्ते में, देखें फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

IOCL की वेबसाइट के अनुसार,. 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडेन के 19 KG कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम किए गए हैं। वहीं 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पहले के यानी पुरानी कीमत में ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें- पास में है ये सिक्का तो यहां मिनटों में लाखों रुपये में बेचें, कहीं जाने की भी जरूरत नहीं

LPG Price Today 1 oct 2022- 14.2 KG सिलेंडर के दाम

कोलकाता: 1079 रुपये प्रति सिलेंडर

दिल्ली: 1053 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई: 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई: 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर

ये भी पढ़ें- घर में बेटी है तो खुल गई किस्मत! सरकार इस योजना के तहत दे रही है 15000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन

LPG Price Today 1 oct 2022- 17 KG सिलेंडर के दाम

कोलकाता: 1959 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1995.50 रुपये)

दिल्ली: 1859.5 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1885 रुपये)

मुंबई: 1811.5 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1844 रुपये)

चेन्नई: 2009.50 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 2045 रुपये)

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने कीमतों को लेकर समीक्षा करती हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर कीमतें बढ़ती या घटती हैं। यह छठवीं बार है जब सिलेंडर के दाम घटे हैं।

ये भी पढ़ें- पुराने नोट और सिक्के करेंगे आपके सारे सपने पूरे, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल, बेचने के लिए यहां करें संपर्क

बिना किसी झंझट पूरे शहर में दौड़ेगी ये Electric Scooters, सिंगल चार्ज में देगी 150 Km की रेंज, जानें कीमत

Web Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App