भोपाल: गुना जिले के कोतवाली इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर पथराव की घटना सामने आई है। वहीं, कर्नलगंज में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने शोभा यात्रा का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने डीजे बंद कर दिया और मस्जिदों और घरों से पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कर्नलगंज में आरोपियों ने शोभा में शामिल लोगों पर लाठी, रॉड और लुहांगी से हमला भी किया। पिस्टल से फायरिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं।

9 आरोपियों को गिरफ्तार किया

वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुना पुलिस ने हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान कर्नलगंज में हुए पथराव मामले में मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कर्नलगंज की इस घटना में शोभा यात्रा में शामिल करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस हमले के खिलाफ हिंदू पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुना जिले के कर्नलगंज में हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर हमले की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बात की और अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण करने को कहा।

स्थिति को नियंत्रण में किया

वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल इलाके में पूरी तरह शांति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। आपको बता दें कि इस घटना होने के बाद ही कोल्हूपुरा शिवाजी नगर निवासी ओम प्रकाश कुशवाह पुत्र गजानंद कुशवाह ने कोतवाली थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं शिकायतकर्ता ने विक्की खान, अमीन खान, विक्की पुत्र गुड्डू खान निवासी कर्नलगंज, तौफीक खान निवासी गुना कोतवाली के खेलाफ ही नहीं, बल्कि 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जांच में जुटी हुई है

वहीं ओम प्रकाश की शिकायत पर कोतवाली थाने ने भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 296, 324 (4), 125, 191 (2-3), 190, 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एमपी के डीएम किशोर कुमार कन्याल ने इस घटना के बारे में कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. वहीं लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वहीं पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली है. 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुना में हर साल की तरह जुलूस निकाला गया था. हालांकि जुलूस हर साल की तरह शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से शुरू हुआ.

डीजे भी बज रहा था

जुलूस में करीब 100 लोग शामिल थे. जुलूस में डीजे भी बज रहा था. शाम करीब 7.45 बजे जैसे ही जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास पहुंचा, कर्नलगंज निवासी विक्की पठान अपने दो-तीन साथियों के साथ आया और जुलूस का डीजे बंद करा दिया. वहीं इसके बाद विक्की पठान ने मां-बहन की गालियां देनी भी शुरू कर दीं. उसकी हरकत का विरोध करने पर मस्जिद और आसपास के इलाके से कुछ और लोग वहां आ गए. बता दें कि आरोपियों ने मस्जिद के ऊपर, विक्की के घर और आसपास के इलाके से जुलूस में शामिल लोगों पर अचानक पथराव शुरू कर दिया गया. वहीं विक्की के बेटे मीन ने थार गाड़ी चला रहे रजत ग्वाल पर पिस्टल तान दी।

लाठियों से हमला कर दिया

हालांकि इसी दौरान गुड्डू खान ने रजत पर कट्टे से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ओम प्रकाश कुशवाह के अनुसार विक्की, तौफिक खान, गुड्डू खान व अन्य 15 से 20 लोगों ने पत्थर व लाठियों से हमला कर दिया। इस घटना में राजकिशोर, बंटी कुशवाह, अभिषेक धाकड़, विशाल अनोतिया, अनुल अनोतिया, अभिषेक कुशवाह, सुग्रीव सेन, अतुल कुशवाह, पवन कुशवाह सहित अन्य लोग घायल हो गए। ओम प्रकाश का आरोप है कि हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की। वहीं हमलावरों ने साजिश के तहत ऐसा किया।

 

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री ने कर दिया शर्मसार वाला काम, हिंदुओं का झुका सिर, भगवा का हुआ अपमान!