भोपाल: मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पांच साल में 2.5 लाख भर्तियां की जाएंगी. सभी सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीएम मोहन यादव ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट भी खोल दिया गया है और पुलिस में छह हजार से ज्यादा जवानों की भर्ती भी हो गई है.
आईटीआई शुरू की जाएंगी
मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमने पीएससी में पिछले तीन सालों की लंबित परीक्षा इस साल कराई. हम कोई भी पद खाली नहीं रहने देंगे, हर विभाग में भर्तियां करेंगे. इसके साथ ही विभागों में प्रमोशन को लेकर भी हम समाधान तलाश रहे हैं. इसके अलावा हम एक लाख नौकरियां पहले से ही दे रहे हैं. अगले पांच सालों में हम ढाई लाख भर्तियां करने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “फिलहाल कुल 267 सरकारी आईटीआई संचालित हैं और 22 नई आईटीआई शुरू की जाएंगी.
5 साल में ढाई लाख भर्तियां होंगी…
कोई पद खाली नहीं रहने देंगे, हर विभाग में भर्तियां करेंगे। #VidhanSabhaMP #BudgetForViksitMP pic.twitter.com/ybekgYj5Yc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 13, 2025
सीटें बढ़ाई जाएंगी
साथ ही 5,280 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. जबकि एक साल के अंदर हमने 61 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं.” इसके अलावा सीएम मोहन ने कहा कि बीजेपी सरकार ओबीसी, एससी और एसटी में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करेगी. आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव के ऐलान को लेकर कांग्रेस गंभीर आरोप लगा रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि फिलहाल सभी विभागों में पद खाली पड़े हैं. सरकार सिर्फ दावे कर रही है.
ये भी पढ़ें: उन्नाम में होली पर दंगा कराने की कोशिश, कपड़े उतारकर की नीच हरकत, पुलिसकर्मी भी घायल
