विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया था। रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते आ रहे थे, लेकिन टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन के बाद से इस फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं।
हालांकि, बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने की घोषणा नहीं की थी। आपको बता दें कि बीसीसीआई टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान ना रखकर एक ही कप्तान रखना चाहती है। रोहित शर्मा की उम्र अब 36 साल की हो चुकी है और फिटनेस में भी उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बीसीसीआई भविष्य के बारे में ज़्यादा सोचना चाहेगी जिसकी वजह से रोहित शर्मा ज़्यादा समय तक टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर पाएंगे। भारतीय टीम के पास फ़िलहाल ऐसे 2 खिलाड़ी मौजूद हैं जो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
साल 2018 में बुरी तरह से चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या ने 2019 और 2020 में ज़ोरदार वापसी की थी। वापसी करने के बाद से हार्दिक पांड्या अपने पुराने रंग में नज़ारा आने लगे। ना सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि गेंदबाज़ी से भी यह खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखता है। साल 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल का विजेता भी बनाया और साल 2023 में अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को फाइनल तक पहुंचाया। यही कारण है कि रोहित शर्मा के बाद टी20 और वनडे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को भारत का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है।
ऋषभ पंत
कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोटिल होने ऋषभ पंत अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है विश्व कप 2023 से पहले वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने वाले ऋषभ पंत में महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई देती है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत विकेट के पीछे से गेंदबाज़ों को धोनी की ही तरह सही लाइन और लेंथ के बारे में बताते रहते हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत भी भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।