इंडियन प्रीमियर के 16वें सीज़न का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें आपस में टकराती हुई नज़र आएंगी। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला अपने आप में ही काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है क्योंकि एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खड़ी है जिसने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स की टीम है जो पिछले साल की विजेता रह चुकी है।
सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में अपने समय के महान बल्लेबाज़ रह चुके सुनील गावस्कर ने इसी बात को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने दिल की बात कहते हुए आईपीएल के 16वें सीज़न के विजेता के बारे में अपनी इच्छा ज़ाहिर की है।
महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैंपियन बने। गावस्कर ने कहा कि गुजरात बहुत अच्छी टीम है लेकिन उनका दिल यही चाहता है कि चेन्नई ही इस खिताब को जीते। आपको बता दें कि लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और कुछ वक़्त पहले ही चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में उन्हें माही का ऑटोग्राफ लेते हुए भी देखा गया था।
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करने के दौरान सुनील गावस्कर ने बताया कि मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को वह सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह दिल से चाहते हैं कि इस खिताबी भिड़ंत में चेन्नई की टीम जीत हासिल करे क्योंकि वह एक बार और महेंद्र सिंह धोनी को जीता हुआ देखना चाहते हैं। जाहिर सी बात है कि माही का अंदाज़ बड़े-बड़े दिग्गजों को उनका दीवाना बना देता है।