“संजू डरना नहीं मैं तुम्हारे साथ हूं”, कुमार संगकारा ने सैमसन के लिए कही बड़ी बात

Adib Khan
images 155 ImResizer
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

India VS Srilanka: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज के लिए संजू सैमसन Sanju Samson का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। संजू सैमसन Sanju Samson को काफी समय बाद t20 टीम में मौका मिला है। संजू सैमसन Sanju Samson लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे थे इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा पर अब आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई है और उन्हें नीली जर्सी में t20 मैच खेलने का मौका मिला है। श्रीलंका के खिलाड़ी कुमार संगकारा Kumar Sangakara ने संजू सैमसन Sanju Samson के लिए बड़ी बात कह दी है

Advertisement

बल्लेबाज़ी पर फोकस जरूरी

3 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका विरुद्ध भारत t20 सीरीज में हार्दिक पांड्या Hardik Pandya टीम की कप्तानी करेंगे। वही सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav उपकप्तान होंगे। संजू सैमसन Sanju Samson को टीम में मौका दिया गया है। संजू सैमसन के बारे में कुमार संगकारा ने कहा है कि संजू को अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस करने की जरूरत है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए संगकारा ने कहा कि “उन्हें अलग स्थिति में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। टीम पर निर्भर करता है कि वे उन्हें कहां फिट करना चाहते हैं। निचले या मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का अनुभव है। उन्हें मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा। उनके पास मैदान में ओर शॉट मारने काबिलियत है।”

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बेताब नही होना, आनंद लो

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

कुमार संगकारा Kumar Sangakara आईपीएल IPL में राजस्थान रॉयल्स Rajsthan Royals टीम के कोच भी रहे हैं ऐसे में उन्होंने संजू सैमसन Sanju Samson को बेहद करीब से देखा हुआ है और उनके खेल को बेहतर तरीके से समझते हैं इसलिए संगकारा का मानना है कि संजू सैमसन को बेताब नहीं होना चाहिए बल्कि अपने खेल का आनंद लेना चाहिए। संगकारा ने कहा कि “उन्हें चीजों को सरल रखना है, बस बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना है। आईपीएल अलग है भारत के लिए खेलना दूसरी बात है। संजू सैमसन को समझ है कि उसका क्या टीम का क्या रोल है। जब आप मैदान पर जाएं तो सुनिश्चित करें कि आप तनावमुक्त हैं।”

Advertisement

संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 16 t20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक के शामिल है। न्यूजीलैंड दौरे पर संजू सैमसन Sanju Samson को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसके बाद फैंस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी। अब देखना होगा संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Share this Article